Ramayan: भगवान राम और महावीर हनुमान की पहली मुलाकात कैसे हुई, जानें रघुवर के अपने परम भक्त से मिलने की कहानी

हनुमान जी को भगवान राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है। बिना हनुमान के ना तो श्री राम पूरे हैं और ना ही राम कथा। अष्टसिद्धि और नव निधियों के स्वामी महावीर हनुमान जी के बारे में एक वाक्य बेहद प्रचलित है। ‘दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चलें ना हनुमान के बिना’। भगवान के अन्नय भक्त हनुमान से कैसे हुई भगवान की पहली मुलाकात जानते हैं इस लेख में।

Ramayan Stories: श्री राम कैसे मिले हनुमान से

Ramayan Facts: रामचरितमानस के बेहद चर्चित कांड किष्किंधा कांड में वर्णिंत है। कि जब पंचवटी के रावण माता सीता का हरण करके लंका ले जाता है। तो भगवान राम उनकी खोज करते हुए पंचवटी से लंका की ओर यात्रा करते हैं। इस यात्रा में ऐसे अनेक मौके आते हैं, जब भगवान पूरी तरह हताश और निराश नजर आते हैं। लेकिन अपने धैर्य और पराक्रम से भगवान सभी बाधाओं को पार करते हुए किष्किंधा नामक स्थान पर पहुंचते हैं।

संबंधित खबरें

कैसे होता है मिलन

संबंधित खबरें

किष्किंधा वानर राज वाली का राज्य हुआ करता था। जो उसने अपने भाई सुग्रीव से छीना था। अपने भाई से युद्ध में पराजित होकर सुग्रीव ऋष्यमूक नामक पर्वत की गुफा में छिपकर रहा करते थे। राम कथा में वर्णित हैं

संबंधित खबरें
End Of Feed