Mata Vaishno Battery Car And Helicopter Booking: कटरा से माता रानी के भवन तक बैटरी कार और हेलीकॉप्टर कैसे बुक करें

Vaishno Devi Helicopter And Electric Car Booking: माता के भवन तक पहुंचने के लिए बैटरी कार और हेलीकॉप्टर कैसे बुक करते हैं। इस बारे में पूरी डिटेल मिलेगी हमारे इस आर्टिकल में।

Vaishno Devi Helicopter And Battery Car Online Booking कैसे करें? (VAISHNO DEVI SHRINE BOARD Official Website Image)

Vaishno Devi Helicopter Ticket And Bettery Car Ticket Online Booking: नये साल के मौके पर भारी संख्या में लोग माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए जाते हैं। ऐसे में माता के दरबार में भक्तों का जनसैलाब उमड़ जाता है। माता के दरबार कोई पैदल पहुंचता है तो कोई भवन तक पहुंचने के लिए बैटरी कार, घोड़ा, पालकी या हेलीकॉप्टर का प्रयोग करता है।

Vaishno Devi Battery Car Online Booking कैसे करें?

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको इस लिंक पर (https://batterycar.maavaishnodevi.org/.) क्लिक करना होगा। यहां से आप अपने लिए माता के दरबार तक पहुंचने के लिए बैटरी कार बुक कर सकते हैं। बता दें ये सर्विस सिर्फ अर्धकुमारी से लेकर माता के भवन तक है और फिर माता के भवन से लेकर अर्धकुमारी तक है। यात्रा के शुरुआत में आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी। 5 साल तक के बच्चों के लिए ये सुविधा फ्री है। श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बैटरी कार की ऑनलाइन बुकिंग यात्रा की तारीख से अधिकतम 60 दिन और न्यूनतम 04 दिन पहले की जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग ठीक 60 दिन पहले सुबह 10 बजे खुलती है।

अगर आप बिना ऑनलाइन बुकिंग के बैटरी कार सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको वैष्णो देवी में कार बुकिंग के काउंटर पर जाकर टिकट लेनी पड़ेगी। ध्यान रखें यहां पहले ऑनलाइन बुकिंग वालों को बैटरी कार सर्विस मिलती है और अगर ऑनलाइन बुकिंग वालों से सीटें बच जाती हैं तब बाकियों को ये सुविधा दी जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही इसकी बुकिंग करके चले। खासकर तब जब यात्रा की सीजन चल रहा हो।

End Of Feed