Gemstone Identification Tips: पहनने जा रहे हैं रत्न तो ऐसे पहचानें कि वो असली है या नकली

Gemstone Identification Tips: ज्‍योतिषाचार्यों के कहने पर लोग अक्‍सर तरह-तरह के रत्‍नों को धारण करते हैं। है। हालांकि इन रत्‍नों को धारण करने से मुश्किल काम होता है। इनके असली और नकली की पहचान करना। बाजार में कई तरह के रत्न मिलते हैं, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इन रत्‍नों की पहचान के लिए यहां हम कुछ आसान टिप्‍स बता रहे हैं।

रत्‍नों में असली-नकली फर्क जानना बेहद आसान, अपनाएं ये तरीका

मुख्य बातें
  • ग्रहों-नक्षत्र के हिसाब से धारण किया जाता है रत्‍न
  • रत्‍नों को धारण करने से पहले उनकी पहचान करना जरूरी
  • सभी रत्‍नों के होते हैं खास गुण, कुछ मिनटों में कर सकते पहचान

Gemstone Identification Tips: ज्‍योतिष शास्‍त्र में रत्‍नों का बड़ा महत्‍व हैं। ऐसे में अक्‍सर लोग ज्‍योतिषाचार्यों के कहने पर तरह-तरह के रत्‍नों को धारण करते हैं। ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार मानव जीवन ग्रहों-नक्षत्र में घिरा रहता है। ज्योतिषाचार्य विशेषज्ञ कहते हैं कि, ग्रहों की शांति मनुष्य के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाती है। उग्र ग्रहों को शांत करने या उन्‍हें अपने अनुकूल बनाने के लिए कुछ विशेष रत्नों की जरूरत पड़ती है। अगर व्‍यक्ति अपने ग्रह-नक्षत्र के अनुसार रत्‍न को धारण करे तो उसे इसका पूरा लाभ मिलता है। हालांकि इन रत्‍नों को धारण करने से मुश्किल काम होता है। इनके असली और नकली की पहचान करना। बाजार में कई तरह के रत्न मिलते हैं, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से रत्‍नों की पहचान कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

ऐसे करें असली रत्न की पहचान

संबंधित खबरें

मूंगा

संबंधित खबरें
End Of Feed