Peacock Feather: मोरपंख में छिपे हैं तरक्की के कई राज, ऐसे करें इस्तेमाल घर में दिखेगा कमाल

Peacock Feather: मोर का जहां राष्‍ट्रीय महत्‍व है, वहीं मोरपंख का धार्मिक महत्‍व है। शास्‍त्रों में बताया गया है कि मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण, कार्तिकेय, गणेश और इंद्रदेव को बहुत पसंद है। इसके अलावा वास्‍तुशास्‍त्र में भी मोर पंख को घर में रखने से कई चमत्कारी फायदे बताए गए हैं। हालांकि इन्‍हें रखते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है।

मोरपंख खोलते हैं तरक्‍की का रास्‍ता, बस इन बातों का रखें ध्‍यान

मुख्य बातें
  • मोरपंख भगवान कषण, गणेश, कार्तिकेय समेत कई दवातों को पसंद
  • वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, मोरपंख को घर में रखने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे
  • मोरपंख करता है कुंडली का दोष दूर, घर में आती है सुख समृद्धि
Peacock Feather: मोर हमारे देश का राष्‍ट्रीय पक्षी है। वहीं हिंदू धर्म में भी मोर को विशेष महत्‍व दिया गया है। शास्‍त्रों में बताया गया है कि मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण को भी अत्‍यंत पसंद था। जिसकी वजह से यह हमेशा उनके मुकुट पर लगा रहता था। श्री कृष्‍ण के अलावा कार्तिकेय, भगवान गणेश और इंद्रदेव को भी मोरपंख बहुत पसंद है। साथ ही मोरपंख माता लक्ष्मी और सरस्वती जी से भी संबंधित है। वेद शास्त्रों के अलावा वास्तु शास्त्र में भी मोरपंख को काफी महत्‍व दिया गया है। वास्‍तुशास्‍त्र में बताया गया है कि, घर में मोर पंख रखने से कई चमत्कारी फायदे मिलते हैं। इससे धन धान्य की बढ़ोत्तरी के साथ कई तरह के दोषों से भी छुटकारा मिलता है। अगर आप भी मोरपंख को अपने घर में लगाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के किन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
मोरपंख को घर में रखने के फायदे
संबंधित खबरें
End Of Feed