Greh Kalesh : बात−बात पर पति करते हैं गुस्सा, तो नमक और गेंहू में छुपा है गुस्से को दूर करने का उपाय

Greh Kalesh : दांपत्य जीवन में अहंकार और क्रोध विष के जैसा काम करता है। बात− बात पर झगड़ा करने की आदत डालती देती है परिवार के सुख में दरार। पत्नी शुक्ल पक्ष के रविवार, सोमवार, गुरुवार या शुक्रवार से शुरू करें ये एक छोटा सा सरल उपाय। आइए जानें -

मुख्य बातें
  • उपायों से भरे सामान की तैयार करें एक पोटली
  • पत्नी का किया उपाय दूर करेगा दांपत्य की कलह
  • सिंदूर के उपाय से खत्म हो सकता है झगड़ा भी

Greh Kalesh : सात फेरों से बंधा सात जन्मों का पति पत्नी का रिश्ता सिर्फ दो लोगों के जीवन का आधार ही नहीं है। ये तो वो बुनियाद है जो एक पूरे वंश को खड़ा करती है लेकिन दांपत्य जीवन में अंहकार, क्रोध विष की तरह काम करते हैं। बात−बात पर पति का गुस्सा करना या झगड़ा रहना गृहस्थी की खुशियों तनाव का ग्रहण लगाने का काम करता है। यहां दिए कुछ विशेष उपाय बेपटरी गृहस्थ जीवन को पटरी पर लाने में कर सकते हैं आपकी मदद।

पति के क्रोध को करें शांत

जिस स्त्री का पति बिना बात के क्राेध करता हो, तो वह स्त्री शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार, सोमवार, गुरुवार या शुक्रवार को नए सफेद कपड़े में एक डली गुड़, चांदी एवं तांबे के दो सिक्के, एक मुट्ठी नमक और एक मुट्ठी गेंहू को बांधकर रख दें। कुछ ही समय में पति क्रोध करना बंद कर देगा।

End Of Feed