Dream Meaning: सपने में दिखें ये खास चीजें तो समझ लीजिए होने वाला है धन वर्षा, बदल जाएगी किस्‍मत

Dream Meaning: सोते समय सपना आना बेहद आम और स्‍वभाविक बात है। समुद्र शास्त्र में इन सपनों के महत्व के बारे में विस्‍तार से बताया गया है। समुद्र शास्त्र के अनुसार, मनुष्‍य को आने वाले हर सपने का एक अर्थ होता है। अगर आप भी सपने देखते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बता रहे हैं जो अगर दिखे तो समझ लीजिए कि आपकी किस्‍मत बदलने वाली है।

सपने में दिखे ये तो समझ लीजिए की पलटने वाली है किस्‍मत

मुख्य बातें
  • उंगली में सोने की अंगूठी दिखे तो समझ लीजिए विवाह का योग
  • हरे भरे खेत दिख तो समझ लीजिए शुभ समय देने वाला है दस्‍तक
  • गोल्‍डन मछली दिखना सम्मान और प्‍यार मिलने का संकेत

Dream Meaning: सोते समय सपना आना बेहद आम और स्‍वभाविक बात है। ज्योतिष शास्त्र में सपनों के महत्व के बारे में जहां विस्‍तार से बताया गया है, वहीं समुद्र शास्‍त्र में हर एक स्‍वप्‍न का भावअर्थ और उससे होने वाले लाभ-हानि के बारे में बताया गया है। समुद्र शास्त्र के अनुसार, मनुष्‍य को आने वाले कुछ सपने भविष्‍य के शुभ फल की तरफ इशारा करते हैं तो वहीं कुछ सपने भविष्‍य में आने वाले संकट के प्रति अगाह करते हैं। इसी तरह कई ऐसे सपने भी होते हैं, जो हमें दिखाई तो देते हैं, लेकिन उसका मतलब हमें पता नहीं चल पाता। अगर आप भी सपने देखते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बता रहे हैं जो अगर आपको दिखे तो समझ लीजिए कि आपकी किस्‍मत बदलने वाली है।

जीवनसाथी मिलने का संकेत

End Of Feed