Marriage Rituals: विदाई के समय दुल्हन द्वारा चावल फेंकने की रस्म में छुपा है बड़ा राज, जानें इस रिवाज का कारण

Marriage Rituals: हिंदू धर्म में होने वाली शादी में कई रिवाज निभाए जाते हैं, इन्हीं में से एक रस्‍म विदाई के समय दुल्हन द्वारा चावल फेंकने की है। शादी की यह सबसे आखिरी रस्‍म होती है। इस रस्‍म को निभाने के बाद दुल्‍हन पीछे मुड़कर नहीं देखती है। इस रस्‍म के पीछे बेहद खास मान्यताएं जुड़ी हैं जो समृद्धि का कारक है।

विदाई के समय दुल्हन द्वारा चावल फेंकने की रस्म में छुपा है बड़ा राज

मुख्य बातें
  • हिन्‍दू धर्म में शादी की आखिरी रस्‍म होती है चावल फेंकना
  • परिवार की खुशहाली और समृद्धि से जुड़ा है यह खास रस्‍म
  • इस रस्‍म को अदा करने के बाद दुल्‍हन पीछे मुड़कर नहीं देखती
Marriage Rituals: हिंदू धर्म में होने वाली शादियों में कई तरह की रीति-रिवाज और रस्म निभाई जाती है। इन सभी की अपनी-अपनी मान्यता और महत्‍व है। इन सभी में एक रस्‍म विदाई के समय दुल्‍हन द्वारा थाली से चावल पीछे की ओर फेंकना भी शामिल है। शादी में सभी रस्मों के बाद और डोली में बैठने से ठीक पहले यह रस्‍म दुल्हन तब निभाती है, जब वह अपना घर छोड़ रही होती है। इस रस्‍म को अदा करने के बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखती। रस्‍म आपको अजीब भले लग सकती है, लेकिन लड़की की विदाई के समय निभाई जाने वाली इस रस्‍म का काफी महत्‍व है। आइये इस रस्‍म के बारे में जानें।
संबंधित खबरें
इस रस्‍म के पीछे खास मान्यताएं जुड़ी हैं जो समृद्धि का कारक हैं। शादी में चावल फेंकने की रस्म आखिरी रस्म होती है। विदाई के दौरान दुल्हन घर की दहलीज पार करती है तो वह अपनी मुठ्ठी में चावल भरकर पीछे की ओर फेंकती है, जिसे लड़की के माता-पिता या घर का कोई बड़ा सदस्य इकट्ठा कर लेता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed