New Year 2023 Upay: चाहते हैं संतान की तरक्की और सुरक्षा तो नए साल पर इस दिन करें ये खास उपाय

New Year 2023 Upay: नया साल 2023 जल्‍द शुरू होने वाला है। इस साल को शुरु होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। शास्त्रों के अनुसार नए साल में एक ऐसा खास दिन पड़ता है, जो संतानों को भाग्‍य बदल सकता है। इस दिन अगर कुछ खास उपाय किया जाए तो संतान को सुख, सुविधा और तरक्की प्राप्त हो सकती है।

पौष पुत्रदा एकदाशी है इस दिन, संतान के लिए करें ये खास उपाय

मुख्य बातें
  • नए साल में 2 जनवरी को पड़ रही पौष पुत्रदा एकदाशी
  • पौष पुत्रदा एकदाशी संतानों के लिए है बहुत ही महत्‍वपूर्ण
  • पौष पुत्रदा एकदाशी के दिन भगवान कृरूण की होती है पूजा

New Year 2023 Upay: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनकी संतान सदा सुखी रहे और बगैर परेशानियों में फंसे तरक्‍की के रास्‍ते पर बढ़ता जाए। वह तन से स्वस्थ, मन से प्रसन्न और धन से परीपूर्ण रहे। उस पर कभी भी किसी भी तरह का संकट न आए। हिन्‍दू धर्म के शास्त्रों में संतान से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। साल 2023 चंद दिनों में शुरू होने वाला है। नए साल में एक ऐसे दिन पड़ रहा है, जो संतानों के लिए बेहद खास होता है। यह दिन है पुत्रदा एकदाशी का जो नए साल के शुरु होते ही 2 जनवरी को पड़ रहा। शास्त्रों में बताया गया है कि, इस दिन पर कुछ खास उपाय करने से संतान को सुख, सुविधा और तरक्की प्राप्त होती है। आइए जानते हैं ये दिन और इनके खास उपाय।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पौष पुत्रदा एकदाशी का महत्‍व

संबंधित खबरें
End Of Feed