Indira Ekadashi 2024 Date: कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत, यहां नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Indira Ekadashi 2024 Date: इंदिरा एकादशी का व्रत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन भगवान श्री हरि की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं सितंबर के महीने में इंदिरा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा।

Indira Ekadashi 2024
Indira Ekadashi 2024 Date: सनातन धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। ये व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। एकादशी का व्रत रखने से साधक को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इंदिरा एकादशी का व्रत पितृ पक्ष के दौरान आता है, इसलिए ये व्रत पितरों की आत्मा की शांति के लिए भी खास माना जाता है। इंदिरा एकादशी का आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। आइए जानते हैं इस साल कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत।

Indira Ekadashi 2024 Date (इंदिरा एकादशी व्रत कब है 2024)

हिंदू पंचांग के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत हर साल आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल एकादशी तिथि की शुरुआत 27 सितंबर 2024 दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 28 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत 28 सितंबर 2024 को रखा जाएगा।

Indira Ekadashi 2024 Shubh Muhurat (इंदिरा एकादशी शुभ मुहूर्त 2024)

पंचांग के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत 28 सितंबर 2024 को रखा जाएगा। इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07:42 बजे से 09:12 बजे तक रहेगा। इस समय में इंद्र योग भी होगा। इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से उत्तम फल की प्राप्ति होगी।
End Of Feed