Dream Interpretation: बहुत आसान है अच्छे सपने का फल पाना और बुरे सपने के असर को कम करना, ये उपाय है बड़े काम का

स्वप्न का आधार व्यक्ति से कहीं न कहीं, किसी न किसी युग से होता है जुड़ा। अच्छा स्वप्न देखने पर उसका फल स्वयं को शीशे में देखकर पाया जा सकता है पूरा। बुरे स्वप्न की नकारात्मक उर्जा का नाश करती है दीपक की लौ। दीपक की लौ के सामने स्मरण कर दें अपना बुरा स्वप्न।

अच्छे− बुरे स्वप्न के प्रभाव

मुख्य बातें
  • उपाय से बढ़ाया या घटाया जा सकता है स्वप्न का प्रभाव
  • अच्छा स्वप्न देखने पर खुद को शीशे मे देखना होगा शुभ
  • बुरे स्वप्न के प्रभाव को कम कर सकती है दीपक की लौ

Dream Interpretation: स्वप्न, जीवित अवस्था में ही आत्मा की वो यात्रा जो व्यक्ति निंद्रा की अवस्था में करता है। कभी अचानक डर जाता है तो कभी इतने मधुर दृश्यों में खाे जाता है कि उसे लगता है ये नींद न टूटे। या टूट भी गयी तो दोबारा से सो जाएं और फिर वो सपना आता रहे। वो सपना सच हो जाए। या फिर सपना कभी सच न हो। अच्छे सपनाें का प्रभाव जल्दी हो और बुरे सपने का कुप्रभाव कभी न हो, अक्सर ये स्थिति नींद से जागने के बाद हो जाती है। लोग परेशान हो जाते हैं। यदि बुरा सपना सुबह के समय आया है तो लोग इतने व्यथित हो जाते हैं कि रोने तक लग जाते हैं। लोगों से उपाय पूछते हैं। एेसे में में आपको बहुत ही सरल उपाय हम बताने जा रहे हैं कि अपने सपनों के प्रभाव− कुप्रभाव को कैसे नियंत्रित आप स्वयं कर सकते हैं।
संबंधित खबरें

क्या है सपनों का आधार

संबंधित खबरें
स्वप्न शास्त्र के अनुसार स्वप्न सृष्टि की समस्त जीवित, अजीवित वस्तुओं के साथ उनके कणाें में स्थापित होते हैं। स्वप्न का आधार तब ही पूर्ण होता है जब वह आपके इस जन्म के साथ या न्य युग के साथ जुड़ी वस्तु, घटनाओं और संबंधित कार्यों का आधार होते हैं। स्वप्न का पहला आधार स्थान की स्थिति से व्यक्त कराना है। वह स्थान किसी भी युग का हो सकता है, वह घटना किसी भी काल से संबंधित हो सकती है लेकिन उसका आकार तभी बनता है जब वह आपसे कहीं न कहीं जुड़ी हो। इस युग या किसी अन् युग में आपने उसे देखा हो, रहे हों या एेसा कुछ हुआ है जो आपके प्रारब्ध के प्रभाव से युक्त हो।
संबंधित खबरें
End Of Feed