Jai Jagannath Images Hd: जगन्नाथ रथ यात्रा की खूबसूरत और मनमोहक तस्वीरें यहां देखें

Jay Jagannath Images Hd: इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 7 जुलाई से आरंभ होगी और इसकी समाप्ति 8 जुलाई को होगी। सनातन धर्म में इस यात्रा का बड़ा विशेष महत्व माना जाता है। यहां देखें पूरी रथ यात्रा की खूबसूरत तस्वीरें।

Jagannath Images hd 1080p Download

Jagannath Rath Yatra Images: उड़ीसा के पुरी में हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा का विशाल आयोजन किया जाता है। हिंदू पंचांग अनुसार ये यात्रा आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को निकाली जाती है। इस यात्रा के माध्यम से भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंदिर में जाते हैं। माना जाता है कि जो व्यक्ति अपनी लाइफ में कम से कम एक बार इस यात्रा में शामिल हो जाता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां हम आपको दिखाएंगे पूरी रथ यात्रा की खूबसूरत तस्वीरें।

जगन्नाथ से यहां आशय ‘जगत के नाथ’ यानी भगवान विष्णु से है। उड़ीसा में स्थित इनका मंदिर भारत के चार पवित्र धामों में से एक माना जाता है है। हिन्दू मान्यता के अनुसार हर व्यक्ति को अपने जीवन में एकबार ही सही पर जगन्नाथ मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए।

jagannath images hd 1080p

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी शामिल होती हैं। इस यात्रा के दौरान इन तीनों की विधि विधान पूजा की जाती है और तीनों के विशाल रथों को उड़ीसा की सड़कों में निकाला जाता है।

End Of Feed