January Ekadashi 2024 Parana Time: जनवरी एकादशी व्रत पारण समय यहां देखें

January 2024 Ekadashi Kab Hai: जनवरी में सफला एकादशी और पुत्रदा एकादशी पड़ती है। ये दोनों ही एकादशी हिंदी महीने पौष में आती हैं। यहां जानिए जनवरी में पड़ने वाली सफला (Saphala Ekadashi 2024) और पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2024) का पारण समय।

January Ekadashi 2024

January Ekadashi 2024

January 2024 Ekadashi Kab Hai (जनवरी में एकादशी कब है 2024): हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का खास महत्व माना जाता है। साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं। एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। जनवरी में सफला एकादशी और पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। जिनमें से सफलता एकादशी व्रत 7 जनवरी को पड़ चुका है जिसका पारण 8 जनवरी को किया जाएगा। वहीं पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 21 जनवरी को पड़ेगा। एकादशी व्रत में पारण का विशेष महत्व होता है। जानिए जनवरी में पड़ने वाली एकादशी का पारण समय क्या रहेगा।

सफला एकादशी 2024 पारण समय (Saphala Ekadashi 2024 Parana Time)

  • सफला एकादशी 7 जनवरी को है।
  • एकादशी तिथि 7 जनवरी 2024 को 12:41 AM से लग जाएगी।
  • एकादशी तिथि की समाप्ति 8 जनवकी 2024 को 12:46 AM पर होगी।
  • सफला एकादशी पारण समय 07:15 AM से 09:20 AM तक रहेगा।
पौष पुत्रदा एकादशी 2024 (Paush Putrada Ekadashi 2024)

  • पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 21 जनवरी को रखा जाएगा।
  • एकादशी तिथि का प्रारंभ 20 जनवरी 2024 को 07:26 PM बजे से होगा।
  • एकादशी तिथि की समाप्ति 21 जनवरी 2024 को 07:26 PM पर होगी।
  • 22 जनवरी को व्रत तोड़ने का समय 07:14 AM से 09:21 AM तक रहेगा।
एकादशी व्रत का महत्व (Ekadashi Vrat Significance)

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है इस व्रत को करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं और अंत में स्वर्ग की प्राप्ति होती है। साल में कुल 24 या 25 एकादशी पड़ती हैं और हर एकादशी का महत्व अलग-अलग होता है। एकादशी तिथि पर भगवान श्री नारायण की पूजा की जाती है।

चुनें अपनी राशि, पढ़ें वार्षिक राशिफल 2024 (Yearly Rashifal 2024 Rashi Wise)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited