January Vinayak Chaturthi 2024: साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी कब? यहां जानें सही डेट और महत्व
January Vinayak Chaturthi 2024: हर महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है। ऐसी मान्यता है कि चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी कब है।
January Vinayak Chaturthi Kab Hai: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो चतुर्थी तिथि पड़ती है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। वहीं शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। दोनों ही चतुर्थी तिथि के दिन विघ्नहर्ता गणेश की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की विधि- विधान से पूजा करने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कब है जनवरी की विनायक चतुर्थी । डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व।
January Vinayak Chaturthi Kab Hai (विनायक चतुर्थी डेट 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह में विनायक चतुर्थी रविवार, 14 जनवरी 2024 को है। पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 14 जनवरी 2024 को सुबह 7:59 बजे शुरू होती है और सोमवार, 15 जनवरी को समाप्त होगी। द्रिक पंचांग के अनुसार पूजा का शुभ समय 14 जनवरी को सुबह 11:27 बजे शुरू होगा और दोपहर 1:33 बजे समाप्त होगा। ज्योतिषियों के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन दोपहर को भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त ( Vinayak Chaturthi Shubh Muhurat)विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ समय दोपहर है। शास्त्रों के अनुसार इस समय यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा करता है तो उसकी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और उसे भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Vinayak Chaturthi Importance (विनायक चतुर्थी महत्व)धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गजानन की पूजा की जाती है। गणपति की पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। साथ ही आपको सभी समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाएगी। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। वह विश्वासियों के जीवन में सभी बाधाओं को दूर कर देता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग विनायक चतुर्थी के दिन बप्पा की विधि-विधान से पूजा करते हैं, उन्हें जीवन में किसी भी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके साथ ही सारे विघ्नों का भी नाश होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited