January Vinayak Chaturthi 2025 Date: जनवरी के महीने में कब रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

January Vinayak Chaturthi 2025 Date: हिंदू धर्म में हर महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गपति को समर्पित होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 की पहली विनायक चतुर्थी का व्रत कब रखा जाएगा। नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।

January Vinayak Chaturthi 2025

January Vinayak Chaturthi 2025 Date: सनातन परंपरा में भगवान विघ्नहर्ता गणेश को प्रथम पूज्य देव माना जाता है। इनकी पूजा के बिना कोई भी मांगलिक काम अधूरा रहता है। हर मास की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित होती है। चतुर्थी तिथि के दिन व्रत रखा जाता है और सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा की जाती है। विनायक चतुर्थी का व्रत पौष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन का व्रत रखने से साधक के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं और हर मनोकामना की पूर्ति होती है। आइए जानें पौष के महीने में विनायक चतुर्थी का व्रत किस दिन रखा जाएगा।

January Vinayak Chaturthi 2025 Date (जनवरी विनायक चतुर्थी डेट 2025)

हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2025 में पौष महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 3 जनवरी को रात 1 बजकर 8 मिनट पर होगी और इसका समापन 4 जनवरी 2025 को 3 जनवरी को रात 11 बजकर 39 मिनट पर होगा। ऐसे में ये व्रत जनवरी में 3 जनवरी 2025 को रखा जाएगा।

January Vinayak Chaturthi 2025 Shubh Muhurat (विनायक चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त)

पंचांग के अनुसार जनवरी में विनायक चतुर्थी का व्रत 3 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। इस दिन सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ विनायक चतुर्थी पर रवि योग, धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र भी बन रहा है। इन शुभ संयोग में पूजा करने से लाभ की प्राप्ति होगी।

End Of Feed