Jaya Parvati Vrat Puja Vidhi In Hindi: जया पार्वती की पूजा कैसे करें, यहां जानें पूरी विधि
Jaya Parvati Vrat Puja Vidhi In Hindi: सनातन परंपरा जया पार्वती के व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं जया पार्वती व्रत पूजा विधि के बारे में।
Jaya Parvati Vrat Puja Vidhi In Hindi: जया पार्वती का व्रत हर साल आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन से शुरू होता है। इस साल ये व्रत 19 जुलाई 2024 से शुरू हुआ है। इस दिन का व्रत रखने से व्रती को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जया पार्वती व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। जया पार्वती का व्रत विवाहित और अविवाहित दोनों स्त्रियों के द्वारा रखा जाता है। जो भी कुंवारी कन्या जया पार्वती का व्रत रखती हैं। उनको मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं जया पार्वती व्रत की पूजा विधि के बारे में।
Jaya Parvati Vrat Puja Vidhi In Hindi (जया पार्वती व्रत पूजा विधि)
- जया पार्वती व्रत के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें।
- उसके बाद शिव और पार्वती की प्रतिमा को गंगा जल से शु्द्ध करें।
- फिर माता पार्वती और शिव जी की मूर्ति को साफ चौकी पर स्थापित करें।
- इसके बाद माता को सफेद चंदन और अक्षत, फूल अर्पित करें।
- इस दिन माता पार्वती को मौसमी फल और खीर का भोग लगाएं।
- जया पार्वती व्रत के दिन मां पार्वती को सिंगार का सामान जरूर चढ़ाएं।
- अंत में व्रत कथा का पाठ करें और आरती करके भोग लगाएं।
Jaya Parvati Vrat Puja Mantra (जया पार्वती पूजा मंत्र)देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
ॐ महागौरी नमः।
Jaya Parvati Vrat Date And Shubh Muhurat 2024 (जया पार्वती व्रत शुभ मुहूर्त 2024)हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल आषाढ़ महीने की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 जुलाई को रात 08 बजकर 44 मिनट पर होगा। वहीं इस तिथि का समापन 19 जुलाई को शाम 07 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में जया पार्वती व्रत 19 जुलाई 2024 को रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited