Jaya Parvati Vrat Katha In Hindi: जया पार्वती व्रत की संपूर्ण व्रत कथा यहां पढ़ें
Jaya Parvati Vrat Katha In Hindi: साल 2024 में जया पार्वती व्रत 19 जुलाई से 24 जुलाई तक रखा जाएगा। ये व्रत आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से शुरू होकर और सावन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि तक चलता है। अगर आपने भी ये व्रत रखा है तो जरूर पढ़ें जया पार्वती व्रत की ये पौराणिक कथा।
Jaya Parvati Vrat Katha In Hindi
Jaya Parvati Vrat Katha In Hindi (जया पार्वती व्रत कथा): जया पार्वती व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। ये व्रत शादीशुदा महिलाएं और कुंवारी कन्याएं दोनों कर सकती हैं। मान्यता अनुसार इस व्रत को करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। शादीशुदा महिलाएं ये व्रत पति की लंबी आयु के लिए तो अविवाहित लड़कियां इस व्रत को मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं। जिन महिलाओं को संतान प्राप्ति में दिक्कत आ रही है उनके लिए भी ये व्रत शुभ फलदायी माना जाता है। यहां आप जानेंगे जया पार्वती व्रत कथा।
जया पार्वती व्रत कथा (Jaya Parvati Vrat Katha)
जया पार्वती व्रत की कथा अनुसार एक बार एक ब्राह्मण और उनकी पत्नी दोनों खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। उनके जीवन में सारी खुशियां थीं। लेकिन वे फिर भी दुखी रहते थे जिसका कारण था उनकी कोई संतान न होना। एक दिन महर्षि नारद ब्राह्मण के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों पति-पत्नी काफी चिंतित है तब उन्होंने वजह जाननी चाही।
तब ब्राह्मण ने कहा हमारे जीवन में सब कुछ है लेकिन संतान सुख नहीं है। कृपया हमें कोई ऐसा उपाय बताएं जिससे हमें संतान सुख की प्राप्ति हो सके। तब नारद जी ने उन्हें शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करने की सलाह दी। ब्राह्मण और उनकी पत्नी उपाय मानकर भगवान की भक्ति में लीन तो हो गए। लेकिन एक दिन ब्राह्मण को किसी सांप ने काट लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।
पति को मृत देखकर सत्या बेहद दुखी हुआ और उन्होंने मां पार्वती का स्मरण करना शुरू कर दिया। सत्या की भक्ति से प्रसन्न होकर माता पार्वती ने उनके पति को पुनर्जीवित कर दिया। इसके साथ ही माता पार्वती ने ब्राह्मण और उसकी पत्नी से वर मांगने के लिए कहा। तब दोनों पति-पत्नी ने पुत्र प्राप्ति की इच्छा जाहिर की। तब माता पार्वती ने उन्हें जया-पार्वती व्रत रखने की सलाह दी। दोनों को इस व्रत के फलस्वरूप एक सुंदर पुत्र की प्राप्ति हुई। कहते हैं तभी से इस व्रत को रखने की परंपरा की शुरू हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited