Jaya Parvati Vrat 2023: गौरी शंकर जी के जैसी बन जाएगी आपकी जोड़ी! मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए कन्याएं रखें ये व्रत, देखें तिथि व शुभ मुहूर्त

Jaya Parvati vrat Pooja samagri date muhurat: सावन का सिद्ध महीना शुरू होने ही वाला है, ऐसे में शिव की आराधना करने से पहले माता पार्वती के रूप का पूजन भी बहुत गहरा महत्व रखता है। आषाढ़ मास में रखा जाने वाला जया पार्वती का व्रत अविवाहित महिलाओं के लिए बहुत शुभ माना जाता है। देखें जया पार्वती व्रत की तिथि, महत्व और शुभ मुहूर्त क्या है।

Jaya parvati vrat quotes sawan 2023 parvati vrat date shubh muhurat pooja samagri

Jaya Parvati vrat Pooja samagri date muhurat (जया पार्वती व्रत तिथि, मुहूर्त): आषाढ़ मास में रखा जाने वाला जया पार्वती व्रत सनातन धर्म में खूब महत्व रखता है। अविवाहित महिलाओं द्वारा खासतौर से माता पार्वती के जया रूप को समर्पित ये व्रत रखा जाता है। जो शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से आरंभ होकर पांच दिन बाद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर समाप्त होता है। इस साल जया पार्वति का ये सिद्ध व्रत 1 जुलाई की तारीख को रखा जाना है। देखें पार्वती व्रत का महत्व क्या है और कल इसके शुभ मुहूर्त कौन से होंगे।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें: प्रदोष व्रत 2023 तिथि व महत्व
संबंधित खबरें

क्यों रखते हैं जया पार्वती व्रत?

संबंधित खबरें
End Of Feed