Jitiya vrat 2024 date: इस साल कब रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका व्रत या जिउतिया व्रत, जानिए सही तारीख और मुहूर्त

Jitiya vrat Kab Hai 2024 (जीवित्पुत्रिका व्रत कब है 2024): हिंदू धर्म में जितिया व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। इसे जिउतिया और जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है। ये व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए रखती हैं। चलिए जानते हैं इस साल जितिया व्रत कब है और पूजा मुहूर्त क्या रहेगा।

Jivitputrika Vrat 2024 Date And Time

Jivitputrika Vrat 2024 Date And Time (जितिया कब है 2024): जीवित्पुत्रिका या जिउतिया व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की कामना से रखती हैं। पंचांग अनुसार जितिया व्रत प्रत्येक वर्ष आश्विन कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत में महिलाएं 24 घंटे तक अन्न और जल कुळ भी ग्रहण नहीं करती हैं। ये व्रत सबसे कठिन व्रतों की श्रेणी में आता है। यहां आप जानेंगे 2024 में जितिया व्रत कब रखा जाएगा।

जीवित्पुत्रिका व्रत या जिउतिया कब है 2024 (Jitiya Vrat 2024 Date And Time)

2024 में जीवित्पुत्रिका यानि जिउतिया व्रत 25 सितंबर को रखा जाएगा। अष्टमी तिथि का प्रारंभ 24 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से होगा और इसकी समाप्ति 25 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगी।

जीवित्पुत्रिका/जितिया व्रत का महत्व ( Jivitputrika/Jitiya Vrat Ka Mahatva)

जीवित्पुत्रिका या जितिया का व्रत संतान की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना से रखा जाता है। मान्यताओं अनुसार जो महिला इस व्रत की कथा सुनती है उसे संतान के वियोग का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही उसके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।

End Of Feed