Jitiya Vrat Dos And Dont 2024: जितिया व्रत के दिन क्या करें क्या नहीं, जानिए इस व्रत का नियम

Jitiya Vrat Dos And Dont 2024: हिंदू धर्म मे जितिया व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस व्रत को लेकर शास्त्रों में खास नियम बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानें जितिया व्रत के दिन क्या करें और क्या नहीं।

Jitiya Vrat Dos And Dont 2024
Jitiya Vrat Dos And Dont 2024: जितिया का व्रत तीन दिन तक चलता है। ये व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। व्रत के तीसरे दिन जितिया व्रत का पारण किया जाएगा। इस साल जीवित्पुत्रिका व्रत 24 और 25 सितंबर 2024 को रखा जा रहा है। जितिया का व्रत माताएं अपने बच्चों की समृद्धि और उन्नत जीवन के लिए निर्जला रहकर करती हैं। जितिया का व्रत रखने से व्रती महिलाओं की संतान को सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है। जितिया व्रत के दिन शाम के समय जीमूतवाहन की पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि जितिया व्रत के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं। जानें नियम।

Jitiya Vrat Dos (जितिया व्रत के दिन क्या करें)

  • जितिया व्रत के दिन निर्जला व्रत रखें।
  • इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
  • जितिया व्रत के दिन बिना जल ग्रहण किये जीमूतवाहन की पूजा करें।
  • जितिया व्रत शुरू करने से पहले अच्छी मात्रा में जल ग्रहण कर लें।
  • व्रत के दौरान मन, वचन और कर्म को शुद्ध रखना चाहिए।

Jitiya Vrat Dont's (जितिया व्रत के दिन क्या ना करें)

जितिया व्रत के दिन भूलकर भी अन्न और जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।
End Of Feed