Jitiya Vrat Kab Hai 2024: मिथिला पंचांग के अनुसार जितिया व्रत 2024 का तारीख और समय क्‍या है, 24 या 25 की दुविधा यहां दूर करें

Jitiya 2024 Date and Time (जितिया व्रत 2024 कब है बिहार): जितिया व्रत का महत्‍व संतान की सुरक्षा, स्वास्थ्य और तरक्‍की से जुड़ा है। इसे जीवित्पुत्रिका व्रत या जिउतिया व्रत भी कहा जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। यहां जानें मिथिला पंचांग के अनुसार जितिया व्रत 2024 का डेट और टाइम।

Jitiya 2024 Date and Time

Jitiya 2024 Date and Time (जितिया व्रत 2024 कब है बिहार): बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में जितिया व्रत बहुत श्रद्धा के साथ रख जाता है। इस व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) या जिउतिया व्रत भी कहते हैं। आम जन जीवन में इस व्रत की बहुत मान्‍यता है। महिलाएं इस व्र को अपनी संतान की सलामती और दीर्घायु के लिए करती हैं। जितिया व्रत में भगवान जीमूतवाहन की पूजा की जाती है। जिउतिया व्रत में 24 घंटे का निर्जला उपवास रहता है। उसके पश्‍चात विधिवत व्रत का पारण करने के बाद महिलाएं अन्‍न जल ग्रहण करती हैं।

जितिया व्रत 2024 कब है (Jitiya 2024 Date)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार , आश्विन माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी पर जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2024 में अष्टमी तिथि का प्रारम्भ 24 सितम्बर को सुबह 09:08 बजे से होगा। इस तिथि का समापन 25 सितम्बर को सुबह 08:40 पर होगा। मिथिला पंचांग के अनुसार इस साल जितिया व्रत 24 सितंबर को रखा जाएगा।

Jitiya Vrat 2024 Shubh Muhurat (जितिया व्रत शुभ मुहूर्त 2024)

मिथिला पंचांग के अनुसार इस साल आश्विन मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि मंगलवार 24 सितम्बर 2024 को 12 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो जाएगी। इस दिन से ही बिहार में जितिया व्रत की शुरुआत हो जाएगी। मंगलवार की सुबह महिलाएं सरगही ओठंगन करेंगी। उसके बाद सूर्योदय के बाद से इस व्रत की शुरुआत हो जाएगी।

End Of Feed