July 2024 Weekly Festivals: योगिनी एकादशी से लेकर जगन्नाथ रथयात्रा तक जुलाई के पहले हफ्ते में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, नोट कर लें तारीख

July 2024 Festivals 1 To 7 July (जुलाई साप्ताहिक व्रत-त्योहार): जुलाई का पहला सप्ताह व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा। इस सप्ताह योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, आषाढ़ अमावस्या और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि मनाई जाएगी। इसके अलावा जगन्नाथ रथयात्रा भी इसी सप्ताह निकाली जाएगी। जानिए सभी त्योहारों की तारीख।

Weekly Vrat Tyohar 2024

July 2024 Festivals 1 To 7 July (जुलाई साप्ताहिक राशिफल): जुलाई के पहले सप्ताह का पहला त्योहार होगा योगिनी एकादशी। जो 2 जुलाई को मनाई जाएगी। मान्यताओं अनुसार इस एकादशी का व्रत रखने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा इस सप्ताह प्रदोष व्रत, आषाढ़ अमावस्या और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाएगी। तो वहीं विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा भी जुलाई के पहले हफ्ते में ही निकाली जाएगी। चलिए जानते हैं जुलाई के पहले सप्ताह के व्रत-त्योहारों की डेट।

जुलाई साप्ताहिक राशिफल (July 2024 Festivals Weekly)

  • 2 जुलाई को योगिनी एकादशी
  • 3 जुलाई को प्रदोष व्रत
  • 4 जुलाई को मासिक शिवरात्रि
  • 5 जुलाई को आषाढ़ अमावस्या
  • 6 जुलाई को गुप्त नवरात्रि
  • 7 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा

योगिनी एकादशी कब है 2024 (Yogini Ekadashi 2024 Date)

योगिनी एकादशी - 2 जुलाई 2024, मंगलवार

End Of Feed