June Ekadashi 2023: जून माह में कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, देखें योगिनी एकादशी की तिथि व महत्व

June Ekadashi vrat 2023 (जून 2023 एकादशी कब है योगिनी एकादशी): हर माह में आने वाली एकादशी तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, एकादशी का व्रत रखके जातकों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। देखें जून में एकादशी कब पड़ रही, योगिनी एकादशी की तिथि, पारण का शुभ मुहूर्त व महत्व क्या है।

June Ekadashi vrat 2023 when is yogini ekadashi

June Ekadashi vrat 2023 (जून 2023 एकादशी कब है योगिनी एकादशी): सनातन धर्म में व्रत पूजा करने का बहुत ज्यादा महत्व होता है, हर माह में एकादशी की तिथि पड़ती है। जिसमें श्री विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। अत्यधिक धार्मिक महत्व रखने वाली कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्षा की एकादशी तिथि पर जातकों द्वारा व्रत रखने और पारण करना काफी शुभ माना जाता है। पंचांग अनुसार जून माह में पड़ने वाली पहली एकादशी 14 तारीख बुधवार को होगी, योगिनी एकादशी के इस व्रत पर विधिपूर्वक व्रत, कथा और पारण करना से बहुत से फलों की प्राप्ति होती है।

कब है जून की एकादशी?

सनातन धर्म के अनुसार जून माह की पहली तारीख को शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी का पारण किया गया था। वहीं अब कृष्ण पक्ष की शुरुआत के साथ ही जून माह की पहली एकादशी 14 जून को पड़ने वाली है। चानणी तिथि पर 14 जून बुधवार को विष्णु सिद्ध योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

End Of Feed