June Month 2024 Rashifal: जून का महीना इन राशियों को करियर में दिलाएगा तरक्की, यहां पढ़ें मासिक राशिफल
June Month 2024 Rashifal In Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून का महीना कुछ राशि के जातक के लिए शुभ रहने वाला है। इन राशि वालों को करियर में नई पहचान मिल सकती है। यहां पढ़ें जून का मासिक राशिफल।
June Month 2024 Rashifal
June Month 2024 Rashifal In Hindi (जून महीना का राशिफल): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून के महीने में मेष राशि के जातक को करियर में सफलता मिल सकती है। मिथुन राशि के जातक को 11 जून के बाद शुभ समाचार मिल सकते हैं। वहीं जून के महीने में सिंह राशि के जातक को रूके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। तुला राशि के छात्रों के लिए ये महीना बहुत शुभ फल देने वाला होगा। शुक्र के गोचर से मकर राशि के जातक को हर काम में सफलता मिल सकती है। वहीं मीन राशि के जातक बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे। आइए जानें सारी राशियों का क्या हाल रहेगा।
June Month 2024 Rashifal In Hindi (जून महीना का राशिफल)
मेष
13 जून के बाद जॉब में किसी नए कार्य को प्रारंभ करेंगे। 07 जून से18 जून तक व्यवसाय में उतार चढ़ाव आते रहेंगे। 14 से 21 जून तक जॉब में सकारात्मक परिवर्तन का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए। छात्रों को सफलता मिलेगी। लाल व सफेद रंग शुभ है। प्रत्येक गुरुवार को अन्न दान करें। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें।
वृष
इस माह 12 जून के बाद जॉब में आपकी स्थिति बहुत ही बेहतर होगी। आप जॉब में अपने दायित्व को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। 04 से 11 जून तक जॉब में कोई बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। इस माह कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। शुक्रवार को चावल व दही का दान करें। सफेद व आसमानी रंग शुभ है।
मिथुन
इस माह 02से 07 जून के मध्य का समय बहुत ही बेहतर है । 11 जून तक जॉब के प्रति कोई भी लापरवाही मत करें। 13 जून के बाद सूर्य का मिथुन में गोचर बहुत ही शुभ है। हरा व नीला रंग शुभ है। गाय को प्रत्येक मंगलवार को गुड़ खिलाएं।
कर्क
यह माह राजनीति से सम्बद्ध लोगों के लिए सफलता का है। 04 से 12 जून के मध्य वाहन क्रय कर सकते हैं। व्यवसाय में शनि व शुक्र गोचर आपकी मदद करेंगे। हरा व नीला रंग शुभ है। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। शनिवार को तिल का दान करते रहें।
सिंह
13 जून के बाद व्यवसाय में सफलता व जॉब में प्रोमोशन का समय है। छात्र सफल रहेंगे। जॉब में 03 से 05 जून तक रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। 06 जून तक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । पीला व लाल रंग शुभ है। सूर्य उपासना करते रहें। प्रत्येक रविवार व मंगलवार को गेंहू व गुड़ का दान करें।
कन्या
इस माह 16 जून के बाद आप जॉब सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। हरा व सफेद रंग शुभ है। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। राजनीतिज्ञों के लिए बहुत ही श्रेयष्कर समय है। विष्णु जी की उपासना करते रहें। 21 जून के बाद धन आगमन के संकेत हैं।
तुला
यह माह छात्रों के लिए सफलता की प्राप्ति का है। 13 जून के बाद व्यवसाय में रुकी योजनाओं को शुरू करेंगे। जून के द्वितीय सप्ताह में धार्मिक कार्य होंगे। नीला व बैगनी रंग शुभ है। 06 जून से 12 जून के मध्य किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति होगी।
वृश्चिक
इस माह जॉब सम्बन्धित कई रुके कार्य पूर्ण होंगे 12 जून के बाद व्यवसाय में धन का आगमन होगा। 14 जून के बाद जॉब में प्रोमोशन के मार्ग बनेंगे। स्वास्थ्य सुख में भी सफलता है। नारंगी व लाल रंग शुभ है। 04 से 10 जून तक स्वास्थ के प्रति सचेत रहें।
धनु
इस माह व्यवसाय में किसी नवीन कार्य की आधारशिला रखेंगे। राजनीतिज्ञ प्रगति करेंगे। हर गुरूवार को धार्मिक पुस्तक का दान करते रहें। 12 जून के बाद स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे। 08 जून के बाद जॉब में आशातीत प्रगति से खुश रहेंगे।
मकर
शुक्र व शनि गोचर से प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी। शुक्र व सूर्य का गोचर 15 जून के बाद संतान के विवाह सम्बन्धित किसी निर्णय को लेकर मानसिक ऊहापोह से बाहर निकालेंगे। 05से 08जून तक स्वास्थ्य के प्रति एलर्ट रहें। नीला व लाल रंग शुभ है। छात्र सफल रहेंगे।
कुम्भ
इस माह 13 से 21 जून के मध्य आर्थिक सफलता मिलेगी। व्यवसाय सम्बन्धी रुकी योजनाएं प्रारम्भ होंगी। इस माह मकान क्रय करने की बाधाएं दूर होंगी। नीला व हरा रंग शुभ है। प्रत्येक बुधवार को उड़द का दान करें। हनुमान जी जी की उपासना करते रहें।
मीन
यह माह राजनीतिज्ञों के लिए कई बड़ी उपलब्धियों का है। सूर्य व मंगल गोचर के कारण व्यवसाय की दृष्टि से कोई बड़ा अवसर मिल सकता है। छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे। पीला व लाल रंग शुभ है। 16 जून के बाद सूर्य का चतुर्थ गोचर जॉब में प्रोमोशन की स्थिति दे सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
Anuradha Paudwal Chhath Song List: छठ पर्व पर सुने अनुराधा पौडवाल की आवजा में ये सपुरहिट गाने, यहां देखें लिस्ट
7 November 2024 Panchang: पंचांग से जानिए छठ पूजा के संध्या अर्घ्य पर क्या होगा सूर्यास्त का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Chhath Puja In Periods: पीरियड में छठ पूजा कैसे करें, जानें इसका नियम
Chhath Puja History: छठ पूजा की शुरुआत कैसे हुई, जानिए इस पर्व का इतिहास और महत्व
Chhath Puja Upay: संतान प्राप्ति के लिए छठ व्रत के दिन करें ये खास उपाय, भर जाएगी सूनी गोद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited