जून में बनने जा रहा है खतरनाक 'ज्वालामुखी योग', इन 4 राशियों के जीवन में मचाएगा तबाही!

Jwalamukhi Yoga: ज्योतिष अनुसार किसी भी योग का निर्माण खास तिथि और नक्षत्रों के संयोग से होता है। जून में ऐसा ही एक योग बनने जा रहा है। 5 जून को 'ज्वालामुखी योग' का निर्माण होगा जो 4 राशियों की जिंदगी में तबाही ला सकता है।

Astrology: 'ज्वालामुखी योग' 4 राशियों के लिए खतरनाक

Jwalamukhi Yoga Effects On Zodiac Signs: जून महीने में एक बेहद ही अशुभ योग बनने जा रहा है जिसका नाम है ज्वालामुखी योग। इस योग की शुरुआत 5 जून की सुबह 3 बजकर 23 मिनट से होगी और समाप्ति सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर होगी। ज्योतिष अनुसार इस योग में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं होती। बनते हुए कार्य बिगड़ने लगते हैं। कई तरह के मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, सगाई जैसे कार्य इस योग में नहीं किए जाते हैं। जानिए ये योग किन राशियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

मेष राशि (Aries Horoscope)

End Of Feed