Vastu tips Married life: फूलों से भर जाएगा आपका दांपत्य जीवन, पति-पत्नी खुशहाली के लिए फॉलों करें ये वास्तु टिप्स
Vastu for happy married life (वैवाहिक सुख के लिए वास्तु टिप्स): शादी करने से ज्यादा महत्वपूर्ण खुशहाल शादी को सालों साल तक बरकरार रखना है। वहीं अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में किसी प्रकार की समस्या का अनुभव कर रहे हैं, तो इसका इलाज ज्योतिष वास्तु के कुछ टोटकों को आजमाकर किया जा सकता है। यहां देखें खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए शानदार वास्तु टिप्स।
Jyotish vastu tips for marriage husband wife shadi totke upay for happy married life
Vastu Tips for happy marriage: वैवाहिक जीवन का सुखमय रहना बहुत आवश्यक है। प्रेम के बिना इस सृष्टि की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। आजकल युवा प्यार की परिणती विवाह में खूब कर रहे हैं। वैवाहिक जीवन सफल हो तो जीवन आनन्द के आगोश में डूब जाता है। जमीन और आकाश आपके ही लगते हैं। आपके दामन में शांति व सुकून रहते हैं। कितना कष्ट होता है जब ये विवाह टूटने के कगार पर पहुंच जाता है। आइए इस प्रेम की बुनियाद को बचाएं। पति और पत्नी के बीच विश्वास और समर्पण रुपी नींव के पत्थर हों तो वैवाहिक जीवन सुखद होता है।संबंधित खबरें
आइए जानते हैं सुखमय दाम्पत्य जीवन के वास्तु टिप्स
- वैवाहिक जीवन में प्रेम का कारक ग्रह शुक्र होता है। सुगंध का वातावरण घर में हो। स्वच्छता विद्यमान हो। बेड रूम में प्यार करने वाले जोड़ों की तस्वीरें हों। किसी भी प्रकार के युद्ध के चित्र या जानवर की फोटो वहां मत हों।
- ईशान यानी उत्तर पूर्व दिशा में मंदिर हो। मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति अवश्य हो।
- पूर्व का वेट कम हो। पश्चिम का भार ज्यादा, घर के नार्थ का वेट कम और साउथ का ज्यादा हो।
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है आपके घर की दीवारों के नीचे बीम मत हो। दीवारों पर नीली समुद्र के जल के रंग की पेंटिंग हो।
- बेड रूम में दर्पण प्रेम का शत्रु होता है। कभी भी बेड रूम में अपनी तस्वीर आईने में नहीं दिखनी चाहिए। अतः उस कमरे से दर्पण हटा दें।
- कुंडली में सातवें घर के स्वामी ग्रहों का रत्न अपने बेड के सिरहाने अष्ट धातु में मढ़वाकर रखें, वहीं पर जल भी रखें, सुबह वह जल किसी कांटेदार पेड़ पर गिरा दें।
- आग्नेय दिशा में जल या पूजा घर सम्बन्धी कोई व्यवस्था मत हो।
- बेड रूम में नटराज, हॉर्स या कोई जानवर की तस्वीर न हो। चांदी की हाथी बेड रूम में रखने से मैरेज लाइफ अच्छी होती है। घर के खाली जगह में सुगंधित रात रानी या चमेली के पेड़ हों जिसकी खुशबू घर के अंदर तक आती हो। पिंक और ब्लू कलर के बिस्तर हों। सफेद व पीला भी शुभ रंग है। कभी भी ड्राइंग रूम ब्लैक रंग से प्रभावित मत हो। वहां की दीवार का रंग, सोफे, चद्दर व विशेषकर छत काले रंग में मत रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
सुजीत जी महाराज author
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited