Kala Dhaga: काला धागा बांधने के फायदे, जानिए शरीर के किस हिस्से में करें धारण

Kala Dhaga bandhne Ke Fayde: काला धागा पैर, हाथ या गले कहीं भी धारण किया जा सकता है। शरीर के हर हिस्से में काला धागा धारण करने के अलग-अलग फायदे होते हैं। जानिए काला धागा किस दिन पहनना चाहिए (Kala Dhaga Kis Din Bandhe), काला धागा धारण करने की विधि क्या है (How To Wear Kala Dhaga), काला धागा पहनने से क्या फायदा होता है (Kala Dhaga Ke Fayde)।

Kala Dhaga Kis Pair Me Bandhe: काला धागा किस पैर में बांधना होता है शुभ

Kala Dhaga bandhne Ke Fayde: काला धागा पहनने का प्रचलन लंबे समय से चला आ रहा है। आमतौर पर लड़कियां के पैरों में, बच्चों की कमर में और पुरुषों के गले में काला धागा देखने को मिलता है। मान्यता है काला धागा बांधने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं और किसी की बुरी नजर नहीं लगती। काला धागा स्वास्थ्य लाभ भी देता है। यहां आप जानेंगे काला धागा पहनने के फायदे और शरीर के किन हिस्सों पर इसे बांधना होता है सबसे शुभ।

संबंधित खबरें

काला धागा किन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए (Which Zodiac Signs Should Not Wear Kala Dhaga): काला धागा मेष और वृश्चिक राशि वालों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि इन दोनों ही राशियों के स्वामी मंगल देव हैं। मान्यताओं अनुसार मंगल देव को काला रंग बिल्कुल भी प्रिय नहीं होता। ऐसे में अगर इन राशि के लोग काला धागा धारण करते हैं तो इन्हें फायदा होने की बजाय नुकसान होने की ज्यादा संभावना रहती है।

संबंधित खबरें

काला धागा पहनने के फायदे (Kala Dhaga Benefits In Hindi)

संबंधित खबरें
End Of Feed