Kalashtami 2024 Date: साल 2024 का कब है पहला कालाष्टमी व्रत, यहां जानें सही डेट और महत्व

Kalashtami 2024 Date: कालाष्टमी व्रत के दिन काल भैरव की पूजा का विधान है। इस दिन निशा काल काल भैरव की पूजा की जाती है। कालाष्टमी की पूजा तंत्र साधना करने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। आइए जानते हैं साल 2024 में कालाष्टमी का पहला व्रत कब है।

Kalashtami 2024 Date

Kalashtami 2024 Date: सनातन धर्म में काल भैरव की पूजा का विशेष महत्व है। कालाष्टमी हर माह कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन मनाई जाती है। इस विशेष अवसर पर काल भैरव देव की रात्रि पूजा और व्रत का अनुष्ठान किया जाता है। इस बार 2024 की पहली कालाष्टमी 4 जनवरी को होगी। कालाष्टमी की रात तंत्र विद्या सीखने वाले साधक अनुष्ठान करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि कालाष्टमी के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है, जिससे काल भैरव नाराज हो जाते हैं और साधक को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं साल की पहली कालाष्टमी पूजा कब है और इसके महत्व के बारे में।

कालाष्टमी पूजा डेट 2024 ( Kalashtami Puja Date 2024)हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कालाष्टमी 4 जनवरी 2024 को है। इस दिन काल भैरव की पूजा करने से साधक को तमाम तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

कालाष्टमी महत्व (Kalashtami Importance 2024)कालाष्टमी का दिन भगवान शिव के रूद्र रूप काल भैरव को समर्पित है। इसलिए इस दिन काल भैरव की पूजा और व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति कालाष्टमी के दिन पूजा और व्रत करता है उसे बाबा काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उसके सभी पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं। जिन लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं उन्हें कालाष्टमी व्रत के दिन व्रत और पूजा करनी चाहिए।

End Of Feed