Kali Puja 2024 Date And Time: कार्तिक के महीने में कब मनाई जाएगी काली पूजा, यहां जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Kali Puja 2024 Date And Time: काली पूजा खासतौर पर बंगाल में मनाई जाती है। इस दिन माता काली की पूजा का विधान है। ऐसे में आइए जानें अक्तूबर में काली पूजा कब मनाई जाएगी और इसके शुभ मुहूर्त के बारे में।

Kali Puja 2024 Date And Time

Kali Puja 2024 Date And Time: काली पूजा हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि की रात को मनाई जाती है। इस दिन को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पूरे विधि- विधान के साथ मां काली की पूजा की जाती है। काली पूजा अधरात्रि में की जाती है। ये पूजा विशेषतौर पर बिहार, उड़ीसा और बंगाल में की जाती है। ऐसी मान्यता है कि मां काली की पूजा करने सारे कष्टों को निवारण होता है। इसके साथ ही साधक को हर प्रकार को रोग और भय से मुक्ति मिलती है। मनताहे वरदान के लिए भी काली माता की पूजा करना उत्तम माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कार्तिक के महीने में काली पूजा कब मनाई जाएगी और पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में।

Kali Puja 2024 Date (काली पूजा 2024 में कब है)

काली पूजा का त्योहार हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि की रात को मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल इस तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 1 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 16 मिनट पर होगा। काली पूजा रात्रि के समय में की जाती है, इसलिए इस साल काली पूजा 31 अक्तूबर 2024 को मनाई जाएगी।

End Of Feed