Kamika Ekadashi 2024 Puja Vidhi: कामिका एकादशी के दिन इस विधि से करें पूजा, विष्णु जी के बरसेगी कृपा

Kamika Ekadashi 2024 Puja Vidhi: कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कामिका एकादशी व्रत विधि के बारे में।

Kamika Ekadashi 2024 Puja Vidhi

Kamika Ekadashi 2024 Puja Vidhi: कामिका एकादशी का व्रत हर साल सावन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। कामिका एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्रती को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन का उपवास रखने से सारे बिगड़े काम बनते हैं। कामिका एकादशी के दिन विष्णु भगवान के साथ- साथ तुलसी माता की भी पूजा की जाती है। कामिका एकादशी का व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिलती है और धन- धान्य में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं इस व्रत की विधि के बारे में।

Kamika Ekadashi 2024 Puja Vidhi (कामिका एकादशी पूजा विधि)
  • कामिका एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद विष्णु भगवान का ध्यान करें।
  • उसके बाद घर के मंदिर साफ चौकी पर विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करें।
  • फिर पंचामृत से विष्णु जी का अभिषेक करें और फूल, चंदन अर्पित करें।
  • विष्णु जी के समक्ष की घी का दीपक जलाएं और मंत्र का उच्चारण करें।
  • अंत में कथा का पाठ करके आरती करें और भोग लगाएं।

Kamika Ekadashi 2024 (कामिका एकादशी डेट 2024)

कामिका एकादशी का व्रत सावन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर होगी और इसका समापन 31 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा।

कामिका एकादशी व्रत पारण समय (Kamika Ekadashi Paran Time)

कामिका एकादशी का व्रत इस साल 31 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। इस व्रत का पारण 1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 42 से 8 बजकर 24 मिनट तक के बीच में किया जा सकता है।

End Of Feed