Kamika Ekadashi Shubh Muhurat And Puja Vidhi 2024: कामिका एकादशी के दिन इस तरह से करें पूजा, यहां जानिए पूरी विधि और शुभ मुहूर्त

Kamika Ekadashi Shubh Muhurat And Puja Vidhi 2024: कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कामिका एकादशी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Kamika Ekadashi

Kamika Ekadashi Shubh Muhurat And Puja Vidhi 2024: कामिका एकादशी का व्रत हर साल सावन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। कामिका एकादशी का व्रत रखने से और भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। कामिका एकादशी का व्रत मोक्ष की प्राप्ति के लिए भी श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन व्रत रखके विष्णु जी की पूजा पूरे विधि- विधान के साथ की जाती है। इस अगले दिन ब्रह्माणों को भोजन कराने के बाद पारण किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कामिका एकादशी पूजा विधि के बारे में।

Kamika Ekadashi Puja Vidhi (कामिका एकादशी पूजा विधि)
  • कामिका एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद विष्णु जी का ध्यान करें।
  • उसके बाद साफ चौकी पर विष्णु जी की मूर्ति को स्थापित करें।
  • फिर विष्णु जी को फूल, अक्षत और पीला चंदन अर्पित करें।
  • विष्णु जी की पूजा में तुलसी दल खासतौर पर चढ़ाएं।
  • उसके बाद घी का दीपक जलाएं और मंत्र जाप करें।
  • अंत में कथा का पाठ करें और आरती करके भोग लगाएं।

Kamika Ekadashi 2024 Shubh Muhurat (कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त 2024)हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 जुलाई को शाम 4 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन 31 जुलाई दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। इस दिन सुबह 07:02 से सुबह 08:35 के बीच पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा।

Kamika Ekadashi 2024 Importance (कामिका एकादशी महत्व)

शास्त्रों में कामिका एकादशी के व्रत का खास महत्व है। कामिका एकादशी का व्रत करने से सौ यज्ञों के जितना फल की प्राप्ति होती है। इस एकादशी का व्रत करने से साधक को स्वर्गलोक की प्राप्ति होती हैं और पुण्य फल मिलता है। इस व्रत को करने से मन में शुद्धता आती और विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है।

End Of Feed