Kamika Ekdashi 2023: कामिका एकादशी आज, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Kamika Ekadashi 2023 Puja Vidhi (कामिका एकादशी पूजा विधि, मुहूर्त): सनातन धर्म में व्रत रखने से अत्यंत लाभ मिलते हैं, ऐसा ही फलदायक व्रत कामिका एकादशी का भी है। जिसे विधिवत पूर्ण करने पर जातकों के जीवन में सुख, शांति बनी रहती हैं। वहीं इस व्रत को करने से मत्यु के बाद स्वर्ग लोक में प्रवेश का प्रावधान भी है। देखें कामिका एकादशी कब है और पूजा विधि, मुहूर्त क्या है

Kamika ekadashi vrat 2023 sawan ki ekadashi kab hai date puja vidhi shubh muhurat

Kamika Ekadashi Puja vidhi (कामिका एकादशी): सावन का सिद्ध महीना चल रहा है, सावन मास में भगवान शिव के नाम का व्रत रखने का बहुत गहरा महत्व होता है। वहीं जो कोई भी जातक इन तीज, त्योहारों और व्रतों को विधिवत संपन्न करते हैं, भगवान सदैव ही उनका साथ देते हैं। सनातन सिद्धी प्राप्त करने के लिए कामिका एकादशी का व्रत भी खूब मायने रखता है। सावन की एकादशी बहुत मान्यता प्राप्त है, जिसका व्रत करने पर मृत्यु के बाद वैकुंठ धाम में आगमन होता है। हर महीने में दो एकादशी की तिथि पड़ती है, और कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। देखें कामिका एकादशी की तिथि, पूजा विधि और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें: कामिका एकादशी व्रत कथा
संबंधित खबरें

कामिका एकादशी कब है, Sawan ki ekadashi kab hai

संबंधित खबरें
End Of Feed