Rama Ekadashi Vrat Katha: यहां पढ़ें रमा एकादशी की व्रत कथा

Rama Ekadashi Vrat Katha (Kartik Ekadashi Vrat Katha): मान्यता है रमा एकादशी की व्रत कथा पढ़ने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यहां देखें रमा एकादशी की व्रत कथा।

Rama Ekadashi Vrat Katha In Hindi

Rama Ekadashi Vrat Katha (Kartik Ekadashi Vrat Katha): कार्तिक मास में पड़ने वाली एकादशी को रमा एकादशी (Rama Ekadashi Vrat Katha) और रम्भा एकादशी (Rambha Ekadashi Vrat Katha) कहते हैं। रमा एकादशी से ही दिवाली (Diwali 2023) उत्सव की शुरुआत हो जाती है। मान्यता है इस दिन व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस एकादशी का नाम माता लक्ष्मी के रमा स्वरूप पर रखा गया है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की साथ में पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यहां जानिए रमा एकादशी व्रत कथा।

Rama Ekadashi Vrat Katha In Hindi (रमा एकादशी व्रत कथा)

हे राजन! प्राचीनकाल में मुचुकुंद नाम का एक राजा थे। जिसकी इंद्र, यम, कुबेर, वरुण और विभीषण के साथ मित्रता था। राजा बड़ा धर्मात्मा, विष्णुभक्त और न्याय के साथ राज करता था। उसकी एक कन्या थी जिसका नाम चंद्रभागा था। जिसका विवाह चंद्रसेन के पुत्र शोभन से हुआ। एक समय जब शोभन ससुराल आया हुआ था। उन्हीं दिनों रमा एकादशी भी आने वाली थी।

जब रमा एकादशी व्रत समीप आया तो चंद्रभागा के मन में अत्यंत सोच उत्पन्न हुआ कि मेरे पति कितने दुर्बल हैं और मेरे पिता की आज्ञा अति कठोर है। दशमी के दिन राजा ने ढोल बजवाकर सारे राज्य में घोषणा करवा दी कि एकादशी को भोजन नहीं करना चाहिए। ढोल की घोषणा सुनते ही शोभन को अत्याधिक चिंता हुई और अपनी पत्नी से कहा कि हे प्रिये! अब क्या करना चाहिए, मैं किसी प्रकार भी भूख सहन नहीं कर सकूंगा। ऐसा उपाय बताओ कि जिससे मेरे प्राण बच सकें, अन्यथा मेरे प्राण चले जाएंगे।

End Of Feed