Karwa Chauth Ke Bhajan: करवा चौथ पर्व में चार चांद लगा देंगे ये खूबसूरत गीत
Karwa Chauth Ke Gane: करवा चौथ का त्योहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दौरान महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं करवा चौथ स्पेशल गाने।
Karva Chauth Ke Gane
Karwa Chauth Ke Gane: करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का बड़ा पर्व माना जाता है। इस दिन शादीशुदा स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। मान्यताओं अनुसार इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में भी सदैव खुशियां बनी रहती हैं। इस मौके पर महिलाएं करवा चौथ के गीतों और भजनों को भी खूब सुनती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं करवा चौथ स्पेशल गीत।
करवा चौथ के गाने (Karwa Chauth Ke Gane)
करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना
करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना,
अमर हमारा सुहाग रखना,
अमर हमारा सुहाग रखना.....
टिका तो मेरे माथे की शोभा झुमका तो मेरे कानो की शोभा,
मोती भरी मांग अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना....
हरवा तो मेरे गले की शोभा चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा,
हाथों की मेहँदी अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना....
हरवा तो मेरे गले की शोभा चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा,
हाथों की मेहँदी अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना....
पायल तो मेरे पेरो की शोभा बिछुआ तो मेरे ऊँगली की शोभा,
पेरो की महावर अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना.....
पति हमारे सेजो की शोभा,
तारो जड़ी चुनरी मेरे सिर पे रखना अमर हमारा सुहाग रखना.....
करवा चौथ के भजन (Karwa Chauth Bhajan)
करवा चौथ का दिन आया,
चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का,
रूप सांवरिया को भाया है ।।
मेरे साजना मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजना ।।
मेरे हाथों में संग मेहंदी के,
रंग तेरा सजता ।
चाँद जो देखूं छलनी के पीछे,
चेहरा तेरा दीखता ।।
मेरे साजना,
मेरे साजना, मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजन ।।
तेरी पसंद की चूड़ी पहनी,
तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी,
तेरी याद की बिंदिया लगाईं ।।
तेरी पसंद की चूड़ी पहनी,
तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी,
तेरी याद की बिंदिया लगाईं ।।
मेरे साजना,
मेरे साजना मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजना ।।
करवा चौथ का दिन आया,
चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का,
रूप सांवरिया को भाया है ।।
तेरी ही धुन मैं गाऊं,
मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।
जब जब धरती पे आऊं,
तेरी ही दुल्हन बन जाऊं ।।
तेरी ही धुन मैं गाऊं,
मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।
जब जब धरती पे आऊं,
तेरी ही दुल्हन बन जाऊं ।।
मेरे साजना,
मेरे साजना मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजना ।।
करवा चौथ का दिन आया,
चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का,
रूप सांवरिया को भाया है ।।
करवा चौथ के गीत (Karwa Chauth Ke Geet)
आज है करवा चौथ
सखी री माँग ले सुख का दान
अपने सपनो के स्वामी का
धर कर मन्न में ध्यान
जनम जनम तक मांग का
तेरी रंग पडे ना फिका
जब तक चमके चाँद
सितारे तब तक चमके टिका
बंधे रहे मनभाते
प्रीतम के प्राणों से प्राण
आज है करवा चौथ
सखी री माँग ले सुख का दान
आज है करवा चौथ सखी री
जो कोई मांगे आज लगन
से युग युग का सुख पाये
साथ सफल हो प्रेम अमर
हो जीवन में रास आये
करवा चौथ स्पेशन गाने (Karwa Chauth Special Bhajan)
गावो गावो मंगल गीत के आज करवा चौथ है
वर मांगो अमर हो सुहाग खुल जाये अपने भाग
काम होना पिया जी के प्रीत के आज करवा चौथ है
अर्क करो और दीप जलाओ गोरी के आछात से सिंदूर चढ़ावो
दही पतासा के भोग लगावो
कही शुभ घडी जाए ना बीत के आज करवा चौथ है
मांगो असीस खिले घर आँगन देखु जहा बस देखु मैं साजन
गाड़ी करदो ऐसी प्रीत हैं के आज करवा चौथ है
गावो गावो मंगल गीत के आज करवा चौथ है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited