Karva Chauth Udhyapan Vidhi 2024: कैसे करें करवा चौथ व्रत का उद्यापन, यहां जानें पूरी विधि

Karva Chauth Udhyapan Vidhi 2024: करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने में रखा जाता है। इस तिथि के दिन ही इस व्रत का उद्यापन भी किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत का उद्यापन कैसे करें। यहां नोट करें सरल विधि।

Karva Chauth Udhyapan Vidhi

Karva Chauth Udhyapan Vidhi 2024: करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन स्त्रियां सूर्योदय से पहले सरगी खाकर अपना उपवास शुरू करती हैं। सरगी खाने के बाद पूरे दिन महिलाएं बिना अन्न और जल ग्रहण करें ये व्रत रखती हैं। शाम के समय चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है और फिर अपने पति के हाथों पानी पीकर इस व्रत का पारण किया जाता है। करवा चौथ का व्रत करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को रखा जा रहा है। बहुत सी स्त्रियां इस व्रत को जीवनभर रखती हैं। वहीं कुछ स्त्रियां 16 साल तक इस व्रत का पालन करती हैं। यदि आप किसी कारणवश व्रत रखने से समक्ष नहीं हो पाती हैं तो आप इस व्रत का उद्यापन भी कर सकती हैं। जिस तरह से व्रत रखने की विधि होती है उसी तरह से व्रत के उद्यापन विधि के बारे में भी शास्त्रों में बताया गया है। ऐसे में आइए जानें करवा चौथ व्रत की उद्यापन विधि।

Karva Chauth Udhyapan Vidhi 2024 (करवा चौथ व्रत उद्यापन विधि)

करवा चौथ के व्रत का उद्यापन करवा चौथ के दिन ही किया जाता है। इस दिन 13 से 15 सुहागिन स्त्रियों को घर पर बुलाकर सात्विक भोजन करना चाहिए। उसके बाद सुपारी दी जाती है। इस दिन उन महिलाओं को निमंत्रण दें। जिन्होंने करवा चौथ का व्रत ना रखा हो। करवा चौथ के व्रत उद्यापन के लिए 13 करवे भा मांग लें। इस दिन भोजन में हलवा, पूरी, खीर, सब्जी मिठाई बना लें। उसके बाद भगवान गणेश और शिव पार्वती की पूजा करके उनको इन चीजों का भोग लगाएं। उसके बाद साफ थाली में 13 जगह पर सारा भोजन परोस लें और उसके रोली और अक्षत छिड़क दें। फिर विधि पूजा करें और भूल के लिए क्षमा याचना करें। उसके बाद घर आई स्त्रियों को सम्मान के साथ पेट भर भोजन कराएं और भोजन के बाद साड़ी, चूड़ी, बिंदी, कंगना, पायल भेंट में दें। इसके साथ ही सभी 13 महिलाओं को एक- एक करवा भी भेंट करें। इस प्रकार आप अपने करवा चौथ के व्रत का उद्यापन कर सकती हैं।

Karva Chauth Udhyapan Samagri ( करवा चौथ उद्यापन सामग्री)

  • नारियल
  • रोली
  • अक्षत
  • थाली
  • सिक्का
  • सुपारी
  • चूड़ी
  • हल्दी
  • बिंदी
  • पायल
  • बिछिया
  • काजल
  • कुमकुम
  • करवा
End Of Feed