Karwa Chauth 16 Shringar: करवा चौथ 16 श्रृंगार सामग्री लिस्ट यहां देखें

Karwa Chauth 16 Shringar List In Hindi (करवा चौथ सोलह श्रृंगार): करवा चौथ सोलह श्रृंगार सामग्री में बिंदी, सिंदूर, मंगलसूत्र, चूड़ियां, गजरा समेत कुल 16 चीजें शामिल हैं। यहां देखें 16 श्रृंगार सामग्री की संपूर्ण लिस्ट।

Karwa Chauth 16 Shringar List In Hindi

Karwa Chauth 16 Shringar List In Hindi (करवा चौथ सोलह श्रृंगार): करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है जो स्त्री इस दिन दुल्हन की तरह तैयार होकर करवा माता की पूजा करती है उसके सुहाग को लंबी आयु प्राप्त होती है। साथ ही उसका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है। यही वजह है कि इस दिन हर उम्र की महिला अच्छे से तैयार होती है और विधि विधान पूजा करती है। यहां आप जानेंगे इस दिन 16 श्रृंगार का क्‍या महत्‍व है और इसमें क्या-क्या चीजें शामिल हैं। देखें 16 श्रृंगार लिस्ट।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Karwa Chauth 16 Shringar List (करवा चौथ सोलह श्रृंगार की लिस्ट)

संबंधित खबरें
End Of Feed