Karwa Chauth Arti: करवा चौथ पर जरूर करें करवा माता की आरती, अखंड सौभाग्यवती होने का मिलेगा वरदान

Karwa Chauth Arti Lyrics & Puja Mantra in Hindi: कहते हैं अगर करवा चौथ व्रत का पूर्ण फल प्राप्त करना है तो इसकी व्रत कथा और आरती जरूर करनी चाहिए। यहां देखें करवा चौथ की आरती के हिंदी लिरिक्स।

Karva Chauth Aarti: करवा चौथ की आरती

Karwa Chauth 2023 Arti Lyrics & Puja Mantra in Hindi (करवा चौथ की आरती हिंदी में लिखित): करवा चौथ व्रत पूरे विधि विधान से रखा जाता है। इसकी शुरुआत सुबह सरगी के साथ होती है और फिर शाम में करवा चौथ की पूजा की जाती है। इस पूजा के समय करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ी जाती है और अंत में आरती के साथ पूजा संपन्न की जाती है। फिर रात में महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं। यहां देखें करवा चौथ की आरती और मंत्र।

Karwa Chauth Ki Aarti (करवा चौथ की आरती)

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।

End Of Feed