Karwa Chauth Sargi Samagri: करवा चौथ की सरगी में क्या-क्या खाना चाहिए

Karwa Chauth 2023 Sargi Items List: करवा चौथ व्रत की शुरुआत सुबह सरगी के साथ ही होती है। यह सरगी सास द्वारा बहू को दी जाती है। इस सरगी में कई चीजें शामिल हैं। यहां देखें करवा चौथ सरगी सामान लिस्ट।

Karwa Chauth 2023 Sargi Items List In Hindi

Karwa Chauth 2023 Sargi Items List (करवा चौथ सरगी लिस्ट): हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत रखा जाता है। ये व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। ये व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है। व्रत की शुरुआत सुबह सरगी लेकर की जाती है (Karwa Chauth Sargi Thali List 2023)। सरगी का मुहूर्त सुबह सूर्योदय से पहले का होता है। कई जगहों पर सरगी सास द्वारा बहू को दी जाती है और बहू इसी सरगी में मिले भोजन को ग्रहण करके अपना व्रत प्रारंभ करती है। यहां देखें सरगी सामग्री लिस्ट (Karva Chauth Sargi Items List)।

संबंधित खबरें

Karwa Chauth Sargi Items List In Hindi (करवा चौथ सरगी सामग्री लिस्ट)

संबंधित खबरें

  • ताजे फल
  • सूखे मेवे
  • मिठाई
  • हलवा
  • सुहाग का सामान (16 Shirngar List)
  • फेनिया
Karwa Chauth Sargi Food Items (करवा चौथ की सरगी में क्या खाएं)

संबंधित खबरें
End Of Feed