Karwa Chauth 2024 Date In Indian: अक्तूबर के महीने में कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, जानिए इस व्रत की सारी जानकारी

Karwa Chauth 2024 Date In Indian: करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। ये व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक होता है। ऐसे में आइए जानते हैं हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत। यहां नोट करें इस व्रत से जुड़ी सारी जानकारी।

Karwa Chauth 2024 Date
Karwa Chauth 2024 Date In Indian: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। ये व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए बहुत ही खास माना जाता है। ये व्रत पूरे दिन निर्जला रहकर अपने पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत माना जाता है। इस दिन स्त्रियां पूरे दिन भूखे, प्यासे रहकर शाम के चंद्रमा की पूजा करती हैं। इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही परिवार में सुख, समृद्धि आती है। इस साल करवा चौथ के व्रत को लेकर बहुत ही कन्फ़्यूज़न है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल करवा चौथ का व्रत कब रखा जाएगा और इसकी सारी जानकारी के बारे में।

Karwa Chauth 2024 Date In Indian (करवा चौथ व्रत कब रखा जाएगा 2024)

हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 20 अक्तूबर की सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगा। वहीं इस तिथि का समापन 21 अक्तूबर सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर 2024 को रविवार के दिन रखा जाएगा।

Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurat (करवा चौथ 2024 शुभ मुहूर्त)

करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर 2024 को रखा जाएगा। इस दिन पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर 7 बजकर 10 मिनट पर होगा। ऐसे में इस मुहूर्त में करवा चौथ की पूजा करना शुभ होगा।
End Of Feed