Karwa Chauth Puja Samagri: करवा चौथ पूजा में क्या-क्या सामग्री लगती है, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Karwa Chauth 2024 Puja Samagri (करवा चौथ पूजन विधि सामग्री): करवा चौथ का त्योहार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और इस साल ये तिथि 20 अक्टूबर को पड़ रही है। यहां हम आपको बताएंगे करवा चौथ पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा।

Karwa Chauth 2024 Puja Samagri (करवा चौथ पूजन विधि सामग्री): इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ये व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है और इस बीच महिलाएं अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं करती हैं। शाम में महिलाएं शुभ मुहूर्त में करवा चौथ की पूजा करती हैं और व्रत कथा सुनती हैं। चलिए आपको बताते हैं करवा चौथ की पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा।

करवा चौथ पूजा सामग्री (Karva Chauth Puja Samagri In Hindi)

  • करवा माता की तस्वीर और छलनी
  • करवाचौथ व्रत की कथा
  • मौली
  • अक्षत
  • कुमकुम
  • रोली
  • चन्दन
  • फूल
  • कलश भर जल
  • हल्दी
  • चावल
  • मिठाई
  • कच्चा दूध
  • पान
  • मिट्टी का करवा (कलश)
  • दही, देसी घी
  • शक्कर
  • शहद
  • नारियल
करवा चौथ सरगी सामग्री (Karwa Chauth Sargi Samagri List)

  • ताजे फल
  • मेवे
  • मिठाई
  • हलवा या खीर
  • पका हुआ भोजन
  • पानी
सोलह श्रृंगार की सामग्रियां (Solah Shringar Samagri)

सिन्दूर, मेहंदी, चुनरी, बिंदिया, कंघा, बिछिया, मंगलसूत्र, महावर, नेल पॉलिश, चूड़ी, दीपक, अगरबत्ती, दक्षिणा के पैसे, मांग टीका, वस्त्र।

करवा चौथ की थाली (Karva Chauth Ki Thali Samagri)

करवा, सिन्दूर, पानी का लोटा, छलनी, दीपक, मिट्टी के 5 डेलिया, कांस की तीलियां और मिठाई।

End Of Feed