Karwa Chauth Sargi Thali Items: सरगी क्या होती है? जानिए करवा चौथ की सरगी में क्या-क्या सामान रखा जाता है

Karwa Chauth Sargi Thali Items: करवा चौथ व्रत की शुरुआत सरगी के साथ ही होती है। ये इस व्रत की एक प्रमुख रस्म होती है। ज्यादातर जगहों पर सरगी सास द्वारा बहू को आशीर्वाद रूप में दी जाती है। चलिए आपको बताते हैं सरगी क्या होती है और इसमें क्या-क्या सामान रखा जाता है।

Karwa Chauth Sargi Thali Items

Karwa Chauth Sargi Thali Items: करवा चौथ व्रत शुरू करने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सुहागिन महिलाओं को उनकी सास सरगी देती है। सास न होने पर ये सरगी जेठानी या घर की अन्य कोई बड़ी महिला भी दे सकती है। सरगी में श्रृंगार सामग्री, कपड़े, फल, मेवे, मिठाई और अन्य तरह के मिष्ठान शामिल होते हैं। महिलाएं सरगी में मिले भोजन और फल को खाकर अपना निर्जला व्रत शुरू करती हैं। चलिए आपको बताते हैं सरगी में क्या-क्या सामान रखना चाहिए।

करवा चौथ की सरगी क्या होती है (What is Karwa Chauth Sargi thali)

सरगी सास की ओर से अपनी बहू के लिए आशीर्वाद और प्यार का प्रतीक है। करवा चौथ की सरगी का मतलब सुबह सूर्योदय से पहले खाया जाने वाला भोजन है। जिसके बाद महिलाएं अपने निर्जला व्रत का प्रारंंभ करती हैं। सरगी की थाली में खाने-पीने की चीजों के अलावा बहू के लिए कपड़े और श्रृंगार सामग्री भी होती है। करवा चौथ के दिन बहू और सास दोनों एक साथ बैठकर सरगी करती हैं।

करवा चौथ की सरगी में क्या-क्या होता है (Karwa Chauth Sargi Thali Items)

करवा चौथ की सरगी में खाने-पीने की चीजों के अलावा बहू के लिए साड़ी या सूट और श्रृंगार का सामान दिया जाता है। सरगी करवा चौथ व्रत की एक मुख्य परंपरा है।

End Of Feed