Karwa Chauth Sargi Time 2024: करवा चौथ पर सरगी लेने का समय और विधि यहां जानें

Karwa Chauth Morning Sargi Time 2024, Sargi Ki Thali, Food Items, Karva Chauth Sargi Khane Ka Samay Aur Vidhi: करवा चौथ की सुबह में सरगी ली जाती है। इस सरगी में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ श्रृंगार का समान भी होता है। चलिए आपको बताते हैं करवा चौथ की सरगी का समय और विधि।

Karwa Chauth Sargi Time 2024

Karwa Chauth Sargi Time 2024

Karwa Chauth Morning Sargi Time 2024, Sargi Ki Thali, Food Items, Karva Chauth Sargi Khane Ka Samay Aur Vidhi: करवा चौथ की सरगी ब्रह्म मुहूर्त में ली जाती है। सुबह सरगी लेकर ही महिलाएं अपना करवा चौथ का व्रत शुरू करती हैं। ज्यादातर जगहों पर सरगी सास द्वारा दी जाती है। इस सरगी में खाने पीने की चीजों के अलावा श्रृंगार का सामान भी शामिल होता है। लेकिन सरगी लेते समय मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। चलिए आपको बताते हैं सरगी लेने का समय और विधि।

Karwa Chauth 2024 Puja Muhurat

करवा चौथ 2024 सरगी टाइम (Karwa Chauth 2024 Sargi Time)

करवा चौथ की सरगी लेने का सबसे सही समय सुबह 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक का है। सरगी सूर्योदय से करीब 2 घंटे पहले ले लेनी चाहिए।

Karwa Chauth Sargi Thali Items List

करवा चौथ की सरगी लेने की विधि (Karwa Chauth Ki Sargi Ki Vidhi)

सरगी का मतलब है सुबह होने से पहले किया जाने वाला भोजन। महिलाएं करवा चौथ के दिन सुबह 3 बजे उठकर स्नान आदि कर सरगी लेती हैं। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि सुबह 05 बजे से पहले सरगी खा लेनी चाहिए। इसके बाद ही व्रत शुरू करने का संकल्प लेना चाहिए।

करवा चौथ की सरगी में क्या देना चाहिए? (Karwa Chauth Ki Sargi Me Kya Hota Hai)

करवा चौथ की सरगी में ताजे फल, मेवे, नारियल पानी, चाय, जूस, पराठा, फेनी इत्यादि चीजें होती हैं। इसके अलावा इस सरगी में सास अपनी बहू को साड़ी या सूट और श्रृंगार की सामग्री भी देती है। कहते हैं सरगी के दौरान ऐसी चीजें खानी चाहिए जिससे पूरे दिन शरीर में ऊर्जा रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited