Karwa Chauth Sargi Time 2024: करवा चौथ पर सरगी लेने का समय और विधि यहां जानें

Karwa Chauth Morning Sargi Time 2024, Sargi Ki Thali, Food Items, Karva Chauth Sargi Khane Ka Samay Aur Vidhi: करवा चौथ की सुबह में सरगी ली जाती है। इस सरगी में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ श्रृंगार का समान भी होता है। चलिए आपको बताते हैं करवा चौथ की सरगी का समय और विधि।

Karwa Chauth Sargi Time 2024

Karwa Chauth Morning Sargi Time 2024, Sargi Ki Thali, Food Items, Karva Chauth Sargi Khane Ka Samay Aur Vidhi: करवा चौथ की सरगी ब्रह्म मुहूर्त में ली जाती है। सुबह सरगी लेकर ही महिलाएं अपना करवा चौथ का व्रत शुरू करती हैं। ज्यादातर जगहों पर सरगी सास द्वारा दी जाती है। इस सरगी में खाने पीने की चीजों के अलावा श्रृंगार का सामान भी शामिल होता है। लेकिन सरगी लेते समय मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। चलिए आपको बताते हैं सरगी लेने का समय और विधि।

करवा चौथ 2024 सरगी टाइम (Karwa Chauth 2024 Sargi Time)

करवा चौथ की सरगी लेने का सबसे सही समय सुबह 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक का है। सरगी सूर्योदय से करीब 2 घंटे पहले ले लेनी चाहिए।

करवा चौथ की सरगी लेने की विधि (Karwa Chauth Ki Sargi Ki Vidhi)

सरगी का मतलब है सुबह होने से पहले किया जाने वाला भोजन। महिलाएं करवा चौथ के दिन सुबह 3 बजे उठकर स्नान आदि कर सरगी लेती हैं। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि सुबह 05 बजे से पहले सरगी खा लेनी चाहिए। इसके बाद ही व्रत शुरू करने का संकल्प लेना चाहिए।

End Of Feed