Karwa Chauth Song Lyrics In Hindi: करवा चौथ के दिन गाए ये स्पेशल गाने, यहां देखें लिरिक्स

Karwa Chauth Song Lyrics In Hindi: करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन करवा चौथ के गाने पूजा में गाए जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए करवा चौथ के गाने के लिरिक्स लेकर आए हैं।

Karwa Chauth Song

Karwa Chauth Song

Karwa Chauth Song Lyrics In Hindi: करवा चौथ का व्रत इस साल 20 अक्तूबर 2024 को रखा जाएगा। करवा चौथ के व्रत को महिलाएं बहुत श्रद्धा और विश्वास के साथ रखती हैं। इस दिन सारी विवाहित स्त्रियां निर्जला व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं। इस दिना सारी महिलाएं एक साथ मिलकर करवा माता की पूजा करती हैं और करवा माता के गीत भी गाती हैं। इस दिन पूजा के समय लोकगीत गाने की भी परंपरा है। इस मौके पर महिलाएं चौथ माता के भजन भी गाती हैं। आज हम यहां आपके लिए करवा चौथ के स्पेशल गानों के लिरिक्स लेकर आए हैं। यहां पढ़ें करवा चौथ के भजन।

Karwa Chauth Vrat Tutne Per Kya Kare

Karwa Chauth Song Lyrics In Hindi (करवा चौथ भजन लिरिक्स)

आज है करवा चौथ

आज है करवा चौथ

सखी री माँग ले सुख का दान

अपने सपनो के स्वामी का

धर कर मन्न में ध्यान

जनम जनम तक मांग का

तेरी रंग पडे ना फिका

जब तक चमके चांद

सितारे तब तक चमके टिका

बंधे रहे मनभाते

प्रीतम के प्राणों से प्राण

आज है करवा चौथ

सखी री माँग ले सुख का दान

आज है करवा चौथ सखी री

जो कोई मांगे आज लगन

से युग युग का सुख पाये

साथ सफल हो प्रेम अमर

हो जीवन में रास आये

Karwa Chauth Ki Raat Pati Patni Kya Karte Hain

गावो गावो मंगल गीत के आज करवा चौथ हैगावो गावो मंगल गीत के आज करवा चौथ है

वर मांगो अमर हो सुहाग खुल जाये अपने भाग

काम होना पिया जी के प्रीत के आज करवा चौथ है

अर्क करो और दीप जलाओ गोरी के आछात से सिंदूर चढ़ावो

दही पतासा के भोग लगावो

कही शुभ घडी जाए ना बीत के आज करवा चौथ है

मांगो असीस खिले घर आँगन देखु जहा बस देखु मैं साजन

गाड़ी करदो ऐसी प्रीत हैं के आज करवा चौथ है

गावो गावो मंगल गीत के आज करवा चौथ है

गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चलेगौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले

गौरा के माथे पर टीका सोहे

गौरा के माथे पर टीका सोहे

और बिंदिया है लालम लाल चलो सखी लेने चले

गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…

गौरा के कानों में कुंडल सोहे

गौरा के कानों में कुंडल सोहे

और लाली है लालम लाल चलो सखी लेने चले

गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…

गोरा के हाथों में कंगना सोहे

गौरा के हाथों में कंगना सोहे

और मेहंदी है लालम लाल चलो सखी लेने चलें

गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…

गौरा के पैरों में पायल सोहे

गौरा के पैरों में पायल सोहे

और महावर है लालम लाल चलो सखी लेने चलें

गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…

गौरा के अंगों पर लहंगा सोहे

गौरा के अंगों पर लहंगा सोहे

और चुनरी है लालम लाल चलो सखी लेने चले

गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…

गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले

करवा चौथ का दिन आयाकरवा चौथ का दिन आया,

चंदा अम्बर पे छाया है ।

सज धज के अपनी सजनी का,

रूप सांवरिया को भाया है ।।

मेरे साजना मेरी उम्र भी,

लग जाए तुझको ।

दुआएं माँगे कंगना,

मेरे साजना ।।

मेरे हाथों में संग मेहंदी के,

रंग तेरा सजता ।

चाँद जो देखूं छलनी के पीछे,

चेहरा तेरा दीखता ।।

मेरे साजना,

मेरे साजना, मेरी उम्र भी,

लग जाए तुझको ।

दुआएं माँगे कंगना,

मेरे साजन ।।

तेरी पसंद की चूड़ी पहनी,

तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।

तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी,

तेरी याद की बिंदिया लगाईं ।।

तेरी पसंद की चूड़ी पहनी,

तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।

तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी,

तेरी याद की बिंदिया लगाईं ।।

मेरे साजना,

मेरे साजना मेरी उम्र भी,

लग जाए तुझको ।

दुआएं माँगे कंगना,

मेरे साजना ।।

करवा चौथ का दिन आया,

चंदा अम्बर पे छाया है ।

सज धज के अपनी सजनी का,

रूप सांवरिया को भाया है ।।

तेरी ही धुन मैं गाऊं,

मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।

जब जब धरती पे आऊं,

तेरी ही दुल्हन बन जाऊं ।।

तेरी ही धुन मैं गाऊं,

मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।

जब जब धरती पे आऊं,

तेरी ही दुल्हन बन जाऊं ।।

मेरे साजना,

मेरे साजना मेरी उम्र भी,

लग जाए तुझको ।

दुआएं माँगे कंगना,

मेरे साजना ।।

करवा चौथ का दिन आया,

चंदा अम्बर पे छाया है ।

सज धज के अपनी सजनी का,

रूप सांवरिया को भाया है ।।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited