Karwa Chauth Vrat Katha In Hindi: करवा चौथ की व्रत कथा हिंदी में यहां पढ़ें

Karwa Chauth 2023 Vrat Katha in Hindi (करवा चौथ व्रत कथा हिंदी | करवा चौथ व्रत कहानी): करवा चौथ व्रत के दिन शाम के समय शुभ मुहूर्त में करवा माता की पूजा की जाती है। इस दौरान सभी महिलाएं इकट्ठा होकर करवा चौथ व्रत की कथा भी सुनती हैं। जानिए क्या है करवा चौथ की कथा।

Karwa Chauth Vrat Katha In Hindi

Karwa Chauth 2023 Vrat Katha in Hindi (करवा चौथ व्रत कथा): सनातन धर्म में कोई भी व्रत उसकी कथा के बिना अधूरा माना जाता है। हर व्रत की कोई न कोई कहानी होती है जो उसके महत्व के बारे में बताती है। इसी तरह करवा चौथ की भी एक कहानी है। जिसे पढ़ना या सुनना हर सुहागिन स्त्री जो करवा चौथ व्रत करती है उसके लिए जरूरी होता है। साल 2023 में करवा चौथ व्रत 1 नवंबर को पड़ा है (karva chauth ki kahani in hindi)। इस बार करवा चौथ व्रत कथा करने का शुभ मुहूर्त शाम 05:33 से 06:52 तक रहेगा। यहां देखें करवा चौथ व्रत की कथा (karva chauth ki sampurn katha)।
संबंधित खबरें

Karwa Chauth Vrat Katha In Hindi (करवा चौथ की पौराणिक व्रत कथा)

संबंधित खबरें
श्री गणेशाय नमः !
एक साहूकार के सात पुत्र और एक पुत्री थी। एक बार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सेठानी, उसकी सातों बहुएं और उसकी बेटी ने करवा चौथ का व्रत रखा। रात के समय जब साहूकार के सभी बेटे भोजन करने के लिए बैठे तो उन्होंने अपनी प्रिय बहन को भोजन कर लेने के लिए कहा। इस पर बहन ने कहा- भाई, अभी चांद नहीं निकला है। चांद के निकलने पर उसे अर्घ्य देने के बाद ही मैं भोजन करूंगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed