Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ व्रत कथा, देखें बुढ़िया और गणेश जी की ये कहानी

Sankashti Chaturthi Vrat Katha Or Ganesh Ji Ki Katha: करवा चौथ (Karwa Chauth) पर कई जगह गणेश जी की ये व्रत कथा भी सुनी जाती है।

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर सुनें गणेश जी की ये कथा

Karwa Chauth Ki Katha Or Ganesh Ji Ki Kahani : करवा चौथ का व्रत इस बार 20 अक्टूबर को रखा जा रहा है। इस दिन शिव परिवार की विशेष रूप से पूजा की जाती है। करवा चौथ पर संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) भी मनाई जाती है। करवा चौथ पर शाम के समय शुभ मुहूर्त में पूजा की जाती है और फिर व्रत कथा सुनी जाती है। करवा चौथ पूजन के समय सुनें भगवान गणेश जी और बुढ़िया की ये कथा।

करवा चौथ व्रत कथा (karwa Chauth Vrat Katha)

बहुत समय पहले की बात है। एक अन्धी बुढ़िया थी जिसका एक लड़का और बहू थी। वो लोग बहुत गरीब थे। वह अन्धी बुढ़िया रोजाना गणेश जी की पूजा किया करती थी। गणेश जी उस बुढ़िया से प्रसन्न होकर एक दिन साक्षात् सन्मुख आकर कहते हैं कि मैं आपकी पूजा से प्रसन्न हूं आपको जो वर मांगना है वो मांग लें। बुढिया कहती है, मुझे मांगना नहीं आता तो कैसे और क्या मांगू।

तब गणेश जी बोले कि अपने बहू- बेटे से पूछकर मांग लो। तब बुढिया ने अपने पुत्र और वधु से पूछा तो बेटा बोला कि धन मांग ले और बहु ने कहा की पोता मांग लें। तब बुढ़िया ने सोचा कि ये तो अपने-अपने मतलब की बातें कर रहे हैं। फिर बुढ़िया ने पड़ोसियों से पूछा तो, पड़ोसियों ने कहा कि बुढ़िया तेरी थोड़ी सी जिंदगी बची है। क्यूँ मांगे धन और पोता, तू तो केवल अपने नेत्र मांग ले जिससे तेरी बाकी की जिंदगी सुख से व्यतीत हो जाए।

End Of Feed