Kashi Vishwanath Jyotirlinga: काशी विश्वनाथ में कितने बजे से शुरू हो जाता है दर्शन, यहां जानें आरती का सटीक समय

Kashi Vishwanath Jyotirlinga Aarti And Darshan Timing: बाबा विश्वनाथ का मंदिर काशी में गंगा नदी के पश्चिम तट पर स्थित है। ये 12 ज्योतिर्लिग में से सातवां ज्योतिर्लिंग है। यहां नोट करें इस मंदिर के दर्शन और आरती का सही समय।

Kashi Vishwanath Jyotirlinga

Kashi Vishwanath Jyotirlinga Aarti And Darshan Timing: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाबा विश्वना का मंदिर विराजमान है। ये मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ये सातवां ज्योतिर्लिंग माना जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान भोलेनाथ के विश्वनाथ यानी विश्वेशर रूप को समर्पित है। काशी को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस जगह भगवान शिव स्वंय निवास करते हैं। काशी भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय स्थान है। बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए भारत के कौने- कौने से भक्त आते हैं। सावन के महीने में इस मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। पौराणिक मान्यता है कि काशी में जिन लोगों की मृत्यु होती है, उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इस मंदिर के दर्शन और आरती के समय के बारे में।

कब से कब तक खुला रहता है मंदिर (kashi Vishwanath Temple Darshan Timings)बाबा विश्वनाथ मंदिर के कपाट मध्यरात्रि को 2 बजकर 30 मिनट पर खुल जाते हैं, लेकिन दर्शन करने का समय सुबह 4 बजे से शुरू होता है। सुबह 4 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक मंदिर खुला रहता है। रात के समय में शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं। जिन लोगों को मंगल आरती में शामिल होना होता है, वो लोग सुबह 3 बजे से मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।

बाबा विश्वनाथ आरती का समय (kashi Vishwanath Temple Aarti Timings)
मंगला आरतीसुबह 3 बजे से लेकर 4 बजे तक
भोग आरती11 बजकर 15 मिनट से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक
सप्त ऋषि आरतीशाम 7 बजे से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक
संध्या आरतीरात 9 बजे से रात 10 बजकर 15 मिनट तक
शयन आरतीरात 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजे तक

काशी विश्वनाथ आरती बुकिंग

बाबा विश्वनाथ मंदिर में आरती देखने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। स्पेशल आरती में भाग लेने के लिए आप बाबा विश्वनाथ मंदिर के ओफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक सकते हैं। इसके साथ ही आप मंदिर ट्रस्ट की ऑफिशल वेबसाइट https://www.shrikashivishwanath.org/ लिंक पर क्लिक करके आरती की बुकिंग कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed