Kawad Yatra 2023 Jal Date: कावड़ जल कब चढ़ेगा? जानिए सावन शिवरात्रि पर जल चढ़ाने का टाइम

Kawad Yatra 2023 Jal Date: हर साल सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा की शुरुआत सावन महीना शुरू होने के साथ हो जाती है और इसकी समाप्ति शिवरात्रि के दिन होती है। जानिए इस सावन जल चढ़ाने की क्या रहेगा डेट (Kanwar Yatra Jal Date 2023)।

कावड़ यात्रा जल कब चढ़ेगा?

Kawad Yatra 2023 Jal Date: सावन शुरू होती ही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) का प्रारंभ भी हो जाता है। इस साल सावन महीना 4 जुलाई से लगने जा रहा है जिसकी समाप्ति 31 अगस्त को होगी। इस पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। इस दौरान लाखों कांवड़िये गंगा नदी से पवित्र जल भरकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। कावंड़ियों द्वारा शिवलिंग पर जल सावन की चतुर्दशी को यानि शिवरात्रि पर चढ़ाया जाता है। कहते हैं सावन में शिवलिंग पर जसल चढ़ाने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। जानिए इस साल कावड़ जल कब चढ़ेगा।

सावन में कब चढ़ेगा जल (Sawan Jal Date 2023)

सावन में कांवड़िए शिवरात्रि के दिन जल चढ़ाते हैं। इस साल श्रावण शिवरात्रि 15 जुलाई को पड़ रही है। शिवरात्रि चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 15 जुलाई की रात 8 बजकर 32 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति 16 जुलाई की रात 10 बजकर 8 मिनट पर होगी।

सावन शिवरात्रि पूजा मुहूर्त (Sawan Shivratri Puja Muhurat)

सावन शिवरात्रि शनिवार, जुलाई 15, 2023 को

End Of Feed