Vastu Tips: घर में उल्लू रखना क्यों शुभ माना जाता है, जानें किस दिशा में रखें लक्ष्मी जी का वाहन, मिलेगा धन लाभ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में उल्लू को बहुत शुभ माना गया है। मान्‍यता है कि उल्लू के चित्र, सिंबल और मूर्तियों को पास में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तरक्‍की मिलती है, लेकिन इसे घर और ऑफिस में स्‍थापित करते समय दिशा और स्‍थान का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है।

घर और ऑफिस में उल्‍लू रखना शुभ, बस रखें दिशा का ध्‍यान

मुख्य बातें
  • हिंदू धर्म में उल्लू को लेकर कई मान्यताएं और अंधविश्वास
  • वास्‍तु शास्‍त्र में उल्‍लू को मना गया शुभ और तरक्‍की का रास्‍ता
  • ऑफिस और घर पर उल्‍लू का सिंबल रखना फायदेमंद

Vastu Tips: हिंदू धर्म में लगभग सभी देवी-देवताओं को किसी न किसी पशु और पक्षी के साथ जोड़कर दिखाया गया है। ये पशु-पक्षी इनके प्रिय वाहन होते हैं। यही कारण है कि देवी-देवतों के साथ इनके वाहनों की भी पूजा की जाती है। मगर, इनमें एक ऐसा पक्षी है, जिसे लेकर हिंदु धर्म में कई अजीब-अजीब मान्यताएं और अंधविश्वास प्रचलित है। यह पक्षी मां लक्ष्‍मी का वाहन उल्‍लू है। उल्लू को शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार से देखा जाता है। वास्तु शास्त्र में उल्लू का खास महत्व देने के साथ बहुत ही शुभ माना गया है। मान्‍यता है कि उल्लू के चित्र, सिंबल और मूर्तियों को पास में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तरक्‍की मिलती है, लेकिन इसे रखने के लिए नियमों का ध्‍यान रखना जरूरी है।

ऑफिस में यहां रखें उल्लू का सिंबल

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए उल्लू के सिंबल या मूर्ती को ऑफिस में जरूर रखना चाहिए। इससे ऑफिस में हमेशा पॉजिटीव एनर्जी बनी रहती है। वास्‍तु के अनुसार उल्‍लू को ऑफिस में हमेशा उस चीज के पास रखना चाहिए, जिस चीज की बढ़ोत्‍तरी की आपको चाहत हो। अगर आप आर्थिक तरक्‍की चाहते हैं तो उल्लू के सिंबस या मूर्ती को अपने काउंटर, एकाउंट्स बुक या जहां आप बैठकर काम करते हों वहां रखें। ध्‍यान रखें कि उललू हमेशा आपके दाहिने तरफ रखा हो। ऐसे करने से आप बिना किसी बाधा के अपने सभी कार्य कर पाएंगे साथ ही आप आर्थिक प्रगति के रास्‍ते पर बढ़ सकेंगे।

End Of Feed