Vastu Tips: घर में उल्लू रखना क्यों शुभ माना जाता है, जानें किस दिशा में रखें लक्ष्मी जी का वाहन, मिलेगा धन लाभ
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में उल्लू को बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि उल्लू के चित्र, सिंबल और मूर्तियों को पास में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तरक्की मिलती है, लेकिन इसे घर और ऑफिस में स्थापित करते समय दिशा और स्थान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
घर और ऑफिस में उल्लू रखना शुभ, बस रखें दिशा का ध्यान
मुख्य बातें
- हिंदू धर्म में उल्लू को लेकर कई मान्यताएं और अंधविश्वास
- वास्तु शास्त्र में उल्लू को मना गया शुभ और तरक्की का रास्ता
- ऑफिस और घर पर उल्लू का सिंबल रखना फायदेमंद
Vastu Tips: हिंदू धर्म में लगभग सभी देवी-देवताओं को किसी न किसी पशु और पक्षी के साथ जोड़कर दिखाया गया है। ये पशु-पक्षी इनके प्रिय वाहन होते हैं। यही कारण है कि देवी-देवतों के साथ इनके वाहनों की भी पूजा की जाती है। मगर, इनमें एक ऐसा पक्षी है, जिसे लेकर हिंदु धर्म में कई अजीब-अजीब मान्यताएं और अंधविश्वास प्रचलित है। यह पक्षी मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है। उल्लू को शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार से देखा जाता है। वास्तु शास्त्र में उल्लू का खास महत्व देने के साथ बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि उल्लू के चित्र, सिंबल और मूर्तियों को पास में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तरक्की मिलती है, लेकिन इसे रखने के लिए नियमों का ध्यान रखना जरूरी है।
ऑफिस में यहां रखें उल्लू का सिंबल
वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उल्लू के सिंबल या मूर्ती को ऑफिस में जरूर रखना चाहिए। इससे ऑफिस में हमेशा पॉजिटीव एनर्जी बनी रहती है। वास्तु के अनुसार उल्लू को ऑफिस में हमेशा उस चीज के पास रखना चाहिए, जिस चीज की बढ़ोत्तरी की आपको चाहत हो। अगर आप आर्थिक तरक्की चाहते हैं तो उल्लू के सिंबस या मूर्ती को अपने काउंटर, एकाउंट्स बुक या जहां आप बैठकर काम करते हों वहां रखें। ध्यान रखें कि उललू हमेशा आपके दाहिने तरफ रखा हो। ऐसे करने से आप बिना किसी बाधा के अपने सभी कार्य कर पाएंगे साथ ही आप आर्थिक प्रगति के रास्ते पर बढ़ सकेंगे।
घर में यहां रखें उल्लू
अगर आप उल्लू के सिंबल या मूर्ती को घर पर रखना चाहते हैं तो आप इसे लिविंग रूम, पूजा घर या स्टडी रूम में रख सकते हैं। आप जहां भी उल्लू को रखेंगे वहां आपको पॉजिटिव एनर्जी फील होती रहेगी। उल्लू के घर में रहने से बुरी नजर का संगट भी टल जाता है। इससे घर में खुशहाली आती हैं और रिश्ते भी मजबूत होता है। उल्लू को हमेशा ऐसी जगह रखें, जहां से उसकी नजर हर जगह पड़ सके। ध्यान रखें की उल्लू की नजर हमेशा गेट की तरफ ही रहे। इससे घर में निगेटीव एनर्जी का आगमन नहीं होगा। घर पर आप उल्लू की पूरी फैमिली को भी रख सकते हैं।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited