Vastu Tips: वाटर फाउंटेन से अपने घर को बनाएं सुंदर, मिलेगी आर्थिक प्रगति, लेकिन दिशा और स्‍थान का रखें विशेष ध्‍यान

Vastu Shastra: घर को सजाने और सुंदर बनाने के लिए लोग कई तरह के सजावटी समानों का उपयोग करते हैं। उनमें से ही एक वाटर फाउंटेन भी है। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार वाटर फाउंटेन को घर में रखना शुभ होता है, लेकिन इसे रखते हुए हमेशा दिशा और स्‍थान का ध्‍यान रखें। इससे जीवन में सकारात्मकता आने के साथ आर्थिक लाभ भी होता है।

Vastu Tips for Water Fountain
मुख्य बातें
  • वाटर फाउंटेन करता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार
  • वाटर फाउंटेन को घर में रखने से मिलती है आर्थिक प्रगति
  • वाटर फाउंटेन को गलत दिशा और स्‍थान पर रखने से नुकसान

Vastu Tips for Water Fountain: साफ-सुथरा और सुंदर घर सभी को पसंद आते हैं। घर को सुंदर बनाने के लिए हम कई तरह के सजावट समाग्री का प्रयोग करते हैं। कुछ लोग अपने घर को सजाने के लिए जहां फूल पौधों का इस्‍तेमाल करते हैं, वहीं कुछ लोग तरह-तरह के शोपीस से अपने घर को नया लुक देते हैं। घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए वाटर फाउंटेन को भी एक शानदार ऑप्शन माना जाता है। इससे ना केवल घर सुंदर दिखता है, बल्कि इसे वास्तु शास्त्र में भी बड़ा शुभ माना गया है। अगर आप भी अपने घर को वाटर फाउंटेन से सजाने की सोच रहे हैं या अपने पहले से ही अपने घर में वाटर फाउंटेन रखा हुआ है तो वास्तु नियमों का विशेष ध्यान रखें। वास्तु शास्त्र में इसे आर्थिक प्रगति देने वाला माना गया है। वास्‍तु के अनुसार, प्रवाहित जल में तरक्‍की छिपी होती है। इसकी वजह से आस-पास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वाटर फाउंटेन की सही दिशा

संबंधित खबरें
End Of Feed