Wind Chimes: नए साल पर घर में विंड चाइम्स को लगाते समय रखें इन नियमों का ध्‍यान, तभी मिलेगा गुड लक

Wind Chimes Direction: नए साल में घर पर विंड चाइम्‍स को लगाना शुभ और गुड लक का प्रतीक माना जाता है। फेंगशुई में विंड चाइम का बहुत महत्व दिया गया है। माना जाता है कि यह नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है। हवा चलने के साथ जब विंड चाइम्स की घंटियां बजती हैं तो इसमें से मंत्रमुग्‍ध कर देने वाली आवाज निकलती है, जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है।

घर में विंड चाइम्‍स लगाते समय रखें इन नियमों का ध्‍यान

मुख्य बातें
  • फेंगशुई में विंड चाइम का दिया गया है बहुत महत्व
  • विंड चाइम करता है घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर
  • विंड चाइम्‍स से आती है घर में खुशहाली और गुड लक

Wind Chimes Direction: हिन्‍दू धर्म में जिस तरह से वास्‍तु शास्‍त्र में सौभाग्‍य प्राप्‍त करने के उपाय बताए गए हैं, उसी तरह फेंगशुई में सौभाग्य प्राप्ति और घर में गुडलक लाने और के कई उपाय बताए गए हैं। फेंगशुई को चीन का वास्तु शास्त्र कहा जाता है। फेंगशुई में नए साल को खुशहाल और सफल बनाने के कई उपाय बताए गए हैं, जिन्‍हें बहुत ही असरदार और कारगर माना जाता है। फेंगशुई की कुछ चीजों को घर में रखने का सकारात्मक प्रभाव घर और उसमें रहने वाले लोगों के जीवन पर पड़ता है। फेंगशुई में बताई गई ये चीजें घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के साथ खुशहाली लेकर आती हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

विंड चाइम्स करती है नकारात्मक ऊर्जा दूरफेंगशुई में कई ऐसे आइटम के बारे में बताया गया है, जिन्‍हें घर या ऑफिस में रखने या लगाने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इनमें से ही एक विंड चाइम्‍स भी है। फेंगशुई में विंड चाइम का बहुत महत्व दिया गया है। माना जाता है कि यह जहां भी लगा होता है, वहां से नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है। हवा चलने के साथ जब विंड चाइम्स की घंटियां एक दूसरे के साथ टकराती हैं तो इसमें से मंत्रमुग्‍ध कर देने वाली आवाज निकलती है, जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है। कहा जाता है कि विंड चाइम्‍स से निकलने वाली आवाज आसपास के लोगों को मानसिक शांति देती है और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हालांकि घर में इसे लगाने से पहले इसके नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, वरना ये घर में बैडलक भी ला सकते है।

संबंधित खबरें
End Of Feed